• img-fluid

    देश में कोरोना मामले 60 लाख के पास पहुंचे

  • September 27, 2020


    नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच चुकी है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार देर रात तक 58,677 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 59,75,351 हो गयी है। इस दौरान 954 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 94,364 हो गयी है।

    इस सब के बीच राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 75,834 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 49,22,161 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले गत छह दिन से लगातार कम हो रहे हैं और शुक्रवार सुबह यह संख्या 9,60,969 रह गयी। देर रात यह बढ़कर 9,66,505 पर पहुंच गई है , लेकिन उन प्रमुख राज्यों की रिपोर्ट आनी शेष है जहां सुधार हो रहा है।

    महाराष्ट्र 2,69,119 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 20,419 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या रात तक 13 लाख को पार कर 13,21,176 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है और अब यह 2,69,119 हो गयी है। इस दौरान 23,644 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 10,16,450 हो गयी है। राज्य में 430 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,191 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76.93 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर महज 2.66 फीसदी है।

    उसके बाद कर्नाटक में 1.01 लाख मामले और आंध्र प्रदेश में 65,794 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय मामले 16.28 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.58 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 82.14 प्रतिशत हो गयी है।

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4130, नए 478

    Sun Sep 27 , 2020
    इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 478 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2176 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 58439 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 2731 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 1674 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 22607 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved