अबु धाबी। आईपीएल 2020 सीजन का आठवां मैच शनिवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस एकतरफा मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुभमन गिल के अर्धशतक की बदौलत हैदराबाद को सात विकेट से हराकर सीजन में अपनी जीत का खाता खोला। गिल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
सनराइज हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत धीमी रही। केकेआर के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके कारण हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन का छोटा स्कोर ही खड़ा कर पाई। हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे ने 38 गेंदों पर तीन चौकों- दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में अपनी 16वीं फिफ्टी लगाई। उनके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 36, ऋद्धिमान साहा ने 30 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो 5 रन ही बना सके। मोहम्मद नबी (11) और अभिषेक शर्मा (2) नॉट आउट रहे। वहीं केकेआर की तरफ से पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया।
इस सीजन के अब तक के सबसे छोटे लक्ष्य 143 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता की नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छह रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। सुनील नरेन बिना खाता खोले खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद नीतीश राणा भी 26 रन बनाकर नटराजन की बॉल पर आउट हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक भी खाता नहीं खोल सके और राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और इयोन मोर्गन ने संभलकर खेलते हुए 19वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। गिल ने 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाए और मोर्गन भी 42 रन बनाकर नाट आउट रहे। हैदराबाद के गेंदबाज खलील अहमद, टी नटराजन और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved