वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या पिछले एक महीने के भीतर 60 लाख से बढ़कर 70 लाख हो गई है। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 203,240 हो गई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त को अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 लाख हुई थी जबकि 25 सितंबर तक यह आंकड़ा बढ़कर 7,005,746 हो गया।
उधर, दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से पिछले 24 घंटों के दौरान 729 संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 140,537 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 31,911 नए मामलों की भी पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की तादाद 4,689,613 हो गई हैं।
ब्राज़ील की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य साओ पाउलो कोरोना के प्रसार का केंद्र बना हुआ है और यहां अबतक 964,921 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,877 लोगों की मौत हुयी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved