मुंबई। एक्टर सोनू सूद कई लोगों की जिंदगी का सहारा बन गए हैं। वे लगातार लोगों की मदद कर सभी का दिल जीत रहे हैं। एक्टर पिछले कई महीनों से इस काम में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वे अपने फैन्स की आपबीती भी सुनते हैं और फिर उनकी तत्काल मदद भी कर देते हैं। वे किसी छात्र की फीस जमा कर देते हैं तो किसी बच्चे को किताब तोहफे में देते हैं। एक्टर कुछ ना कुछ कर लोगों की जिंदगी में खुशियां रहे हैं। हाल फिलहाल तो मदद का दूसरा नाम सोनू सूद बन चुका है।
सोनू ने की फैन के पिता की मदद
अब एक्टर की वजह से एक शख्स की जान बच गई है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन ने बतााय था कि उनके पिता को मुंह का कैंसर है। वे लिखते हैं- सर मेरे पिता 10 महीनों से मुंह के कैंसर से जंग लड़ रहे थे, लेकिन आज मैंने अपने पिता को मुस्कुराते हुए देखा। ये सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से हो पाया है। मेरे पिता का ट्रीटमेंट शुरू होने जा रहा है। अपना हाथ हमेशा हम पर बनाए रखें। अब फैन के इस मैसेज से सोनू सूद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि उनके फैन के पिता अब ठीक हो जाएंगे। वे भावुक अंदाज में फैन को जवाब में लिखते हैं- पिता की तो पूरी दुनिया में सबसे अच्छी मुस्कान होती है।
Dad’s are precious bhai. ❣️
Have already spoken to the doctor…
let’s have your dad’s surgery in next 2/3 days.
As the case is on an advanced stage. https://t.co/n8z6ANEO9e— sonu sood (@SonuSood) September 14, 2020
सोनू सूद का ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनकी वजह से क्योंकि एक और शख्स की जिंदगी बदल गई है, इसलिए हर कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है। इससे पहले सोनू ने एक चार महीने की बच्ची को भी जीवनदान दिया था। उन्होंने उस बच्ची की सफल हार्ट सर्जरी करवाई थी। एक्टर बिना किसी स्वार्थ के लगातार लोगों की सिर्फ मदद कर रहे हैं। वे सभी को विश्वास दिला रहे हैं कि उनका ये अंदाज आगे भी जारी रहने वाला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved