प्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम उर्फ एसपीबी ने आज (25 सितंबर) अंतिम सांस ली। वह 74 वर्ष के थे। एसपीबी ने एक गायक, अभिनेता, संगीत निर्देशक, डबिंग कलाकार और फिल्म निर्माता के रूप में कई भाषाओं में काम किया था। उनके कुछ सबसे प्रसिद्ध हिंदी गीतों में हम बने तुम बने, पहला पहला प्यार, दिल दीवाना, वाह वाह रामजी आदि शामिल हैं। कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दी।
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने एसपीबी को याद कर लिखा-‘प्रतिभाशाली गायक, मधुरभाषी, बहुत नेक इन्सान एसपी बालासुब्रह्मण्यम जी के स्वार्गवास की खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूं। हमने कई गाने साथ गाए, कई शो किए। सब बातें याद आ रही है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’
अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा-‘महान इंसान और एक अविश्वसनीय गायक…भाग्यशाली हूं कि उन्होंने मेरे लिए डब किया था.. मेरी पहली तेलुगु और कन्नड़ फिल्म में मेरे परफॉर्मेंस के लिए अपनी आवाज दी…एसपी बालासुब्रमण्यम वास्तव में आपको याद किया जाएगा.. मेरी परिवार के प्रति संवेदना और प्रार्थना..।’
रितेश देशमुख ने लिखा-‘हम बने तुम बने एक दूजे के लिए #एसपी बालासुब्रमण्यम जी-अद्भुत संगीत के लिए आपको धन्यवाद:-मैं भारी मन से कहता हूं…साथियां तूने क्या किया क्या? भगवान आपकी आत्मा को शांति दें सर। परिवार के प्रति संवेदना, दुनिया भर में चाहने वाले और लाखों प्रशंसक।’
दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने लिखा-‘एक युग का अंत! बहुमुखी संगीत प्रतिभा का निधन। एसपी बालासुब्रमण्यम अस्पताल में लंबी लड़ाई के बाद भयानक कोविड वायरस से जंग हार गए। भगवान उनके आत्मा को शांति दें। उन्हें सब लोगों द्वारा याद किया जाएगा।’
ऑस्कर अवार्ड विजेता और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा-‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दें एसपीबी…बिखर गया हूं।’
अक्षय कुमार ने लिखा-‘बालसुब्रह्मण्यम जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुःख हुआ। कुछ ही महीने पहले मैंने उनके साथ लॉकडाउन में एक वर्चुअल कॉन्सर्ट के दौरान बातचीत की थी। वह स्वस्थ लग रहे थे, हमेशा की तरह सामान्य थे, जीवन वास्तव में अप्रत्याशित हैं। परिवार के साथ मेरी सहानुभूति और प्रार्थना।
दिग्गज हास्य कलाकार जॉनी लीवर ने लिखा-‘एसपी बालासुब्रमण्यम गुरु के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ ..यह न केवल फिल्म बिरादरी बल्कि हमारे राष्ट्र के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। हमारी प्रार्थना और परिवार के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा-‘एस पी बालासुब्रमण्यम जी के जाने का सुनकर मन की गहराइयों तक एक दर्द भरी टीस उठी। एक दो बार उन्हें मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उनकी आवाज में तो जादू था ही था। उनकी मुस्कुराहट भी आत्मा तक पहुंचती थी। प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि। ओम शान्ति ओम।’
अभिनेता रजनीकांत ने लिखा-‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दें बालू सर…आप कई सालों से मेरी आवाज हैं… आपकी आवाज और आपकी यादें मेरे साथ हमेशा रहेंगी… मैं सच में याद करूंगा।’
सलमान खान ने लिखा-‘एसपी बालासुब्रमण्यम सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया है। आप हमेशा म्यूजिक के निर्विवाद विरासत में जिंदा रहेंगे। परिवार के लिए संवेदनाएं। आपकी आत्मा को शांति मिले।’
इनके अलावा रवीना टंडन, महेश बाबू, उर्मिला मातोंडकर, धनुष, मनोज बाजपेयी, श्रुति हासन, रेणुका शहाणे, मनोज बाजपेयी जैसे कई कलाकारों ने दुख जताया है। 74 वर्षीय बालासुब्रमण्यम का अगस्त के पहले सप्ताह में कोविड-19 टेस्ट पॉजिटव आया था। कुछ दिन होम क्वारंटाइन में रहने के बाद उन्हें चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित किया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया। 13 अगस्त को उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। 23 सितंबर को अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई थी कि गायक की हालत नाजुक है। एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर (24 सितंबर) को लगभग 1 बजे निधन हो गया।
एसपी बालासुब्रह्मण्यम के परिवार में पत्नी सावित्री और उनके दो बच्चे बेटी पल्लवी और बेटे एसपी चरण हैं। गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को एसपीबी और बालू के नाम से भी जाना जाता है। हिंदी फिल्मों में उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत 1981 में आयी एक दूजे के लिए से की थी। इस फिल्म में कमल हासन और रति अग्निहोत्री ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था। पांच दशक के अपने करियर में एसपी बालासुब्रमण्यम ने तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ सहित 15 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गानों को रिकॉर्ड किए थे। भारत सरकार की ओर से उनको पद्मश्री और पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया था।