मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 835.06 अंक उछलकर 37,388.66 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 244.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,050.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बाजार में आज ऑटो, आईटी और मेटल स्टॉक्स में शानदार खरीदारी रही।
इसके अलावा बजाज फिनसर्व के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आईटी शेयर एचसीएल टेक का शेयर भी 5 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जबकि सिप्ला और भारती एयरटेल के शेयरों में भी 5-5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। गिरने वाले शेयर में बीपीसीएल और एसबीआई लाइफ का शेयर 1-1 फीसदी नीचे बंद हुए।
भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के अच्छे संकेतों की बदौलत भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 28 पैसे की मजबूती के साथ 73.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा अन्य एशियाई मुद्राओं में मजबूती के बीच शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 16 पैसे की बढ़त के साथ 73.73 प्रति डॉलर पर खुला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.73 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद आखिरी घंटों में पिछले बंद भाव की तुलना में 28 पैसे की मजबूती के साथ 73.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
गुरुवार को भारतीय रुपया 32 पैसे टूटकर करीब एक माह के निचले स्तर 73.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved