• img-fluid

    पन्‍ना में नीम के पेड़ पर चढ़े तेंदुए की हुई मौत

  • September 25, 2020

    पन्‍ना/सलेहा। दक्षिण वन मंडल पन्ना परिक्षेत्र सलेहा अंतर्गत ग्राम पटना तमोली के समीप स्थित उरैहा वस्ती के इंदिरा आवास कॉलोनी के पास नीम के पेड़ से लटक कर तेंदुए की मौत हो गई है।
    प्राप्त जानकारी के मुताबिक उरैहा ग्राम में स्थित इंदिरा आवास कॉलोनी में गुरूवार दोपहर लगभग 2:45 पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सलेहा राम सिंह पटेल को सूचना प्राप्त हुई कि एक जंगली तेंदुआ नीम के पेड़ में चढ़ा हुआ है। सूचना पाते ही वन परिक्षेत्राधिकारी द्वारा अपने सहयोगी स्टाफ के साथ उक्त स्थान पहुंचकर जंगली तेंदुए का दूरबीन के माध्यम से निरीक्षण किया गया जिस पर पाया गया कि उक्त तेंदुआ नीम के पेड़ में चढ़कर उछल कूद कर रहा है, जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन एवं डीएफओ पन्ना तथा एसडीओ वन विभाग एवं चिकित्सक पन्ना को दी गई, जिस पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर तेंदुए की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई और पाया गया कि लगभग 3:30 बजे तेदुआ द्वारा उछल कूद करना बंद कर दिया गया है, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि तेंदुआ मृत हो चुका है।
    वन विभाग अधिकारियों द्वारा उक्त पेड़ के समीप जाकर देखा गया तो पाया गया कि तेंदुए के पेट में मोटर साइकिल का मोटा वायर लकड़ी से बधा हुआ उसके पेट पर लिपटा हुआ है, जिससे देखने में प्रतीत होता है कि अज्ञात शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के लिए उक्त सामग्री उपयोग में लाई गई है, जिससे जंगली तेंदुआ का शिकारियों के द्वारा बिछाई गई तार में फंस गया, और तार में लिपटा तेदुआ भटक कर उरैहा की इंदिरा आवास कॉलोनी की ओर आ गया।
    बताया गया कि तेंदुए को पेड़ से नीचे उतार कर उसका पोस्‍टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा और उक्त घटना की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की जाएगी था तेंदुआ की मृत होने का कारण पता किया जाएगा।

    Share:

    देश में 670 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को मंजूरी दी गई

    Fri Sep 25 , 2020
    नयी दिल्ली । केंद्र सरकार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए देश में 670 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को मंजूरी दी है। ये बसें महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ में चलायी जाएंगी। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को यहां इस बात की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 450 इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved