• img-fluid

    RBI ने बताया, बैंक खाते से चोरी हुए पैसे कैसे वापस आएंगे

  • September 25, 2020

    नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसीलिए RBI लगातार आम लोगों को इससे बचने की जानकारी दे रहा है। इसके बावजूद आपके खाते से पैसों की चोरी हो जाती है तो आपको क्या करना है। इसकी जानकारी भी RBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक अकाउंट होल्‍डर्स के हितों की रक्षा के लिए 6 जुलाई, 2017 को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया था। सर्कुलर में कहा गया है कि अकाउंट से अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन या फ्रॉड होने पर कस्‍टमर को क्‍या करना चाहिए, जिससे उसका नुकसान न हो।

    3 दिन में दें फ्रॉड की जानकारी
    रिजर्व बैंक के सर्कुलर के मुताबिक, अगर आपके बैंक अकाउंट से अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन या फ्रॉड हुआ है तो बैंक को किसी भी माध्‍यम से तीन दिन के अंदर सूचना दें। बैंक को इसके बारे में जानकारी देना अनिवार्य है। अगर आप ऐसा करते हैं तो इस मामले में आपकी जीरो लायबिलिटी होगी। अगर अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन या फ्रॉड आपकी गलती या लापरवाही से नहीं हुआ है तो बैंक आपके नुकसान की पूरी भरपाई करेगा।

    3 दिन बाद जानकरी देने पर क्या है होगा?
    अगर आपके अकाउंट में अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन या फ्रॉड हुआ है और आपने बैंक को 4 से 7 दिन के बीच जानकारी दी तो इस मामले में आपकी लिमि‍टेड लायबिलिटी होगी। यानी आपको अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन की वैल्‍यू का एक हिस्‍सा वहन करना होगा।

    कितने पैसे मिलेंगे वापस
    अगर बैंक अकाउंट बेसिक सेविंग बैंकिंग डिपॉजिट अकाउंट यानी जीरो बैलेंस अकाउंट है तो आपकी लायबिलिटी 5000 रुपये होगी। यानी अगर आपके बैंक अकाउंट से 10,000 रुपये का अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन हुआ है तो आपको बैंक से 5000 रुपये ही वापस मिलेंगे। बाकी के 5000 रुपये का नुकसान आपको वहन करना होगा।

    सेविंग खाते पर क्या है नियम
    अगर आपका सेविंग अकाउंट है और आपके अकाउंट से अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन हुआ है तो आपकी लायबिलिटी 10000 रुपये होगी। यानी अगर आपके अकाउंट से 20,000 रुपये का अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन हुआ है तो बैंक से आपको 10,000 रुपये ही वापस मिलेंगे। बाकी 10,000 रुपये का नुकसान आपको उठाना होगा।

    करंट अकाउंट और क्रेडिट कार्ड को लेकर क्या है नियम
    अगर आपके करंट अकाउंट या 5 लाख रुपये से अधिक लिमिट के क्रेडिट कार्ड से अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन होता है तो ऐसे मामलों में आपकी लायबिलिटी 25,000 रुपये होगी। यानी अगर आपके अकाउंट से 50,000 रुपये का अनाधिकृत ट्रांजेक्‍शन हुआ है तो बैंक आपको 25,000 रुपये ही देगा। बाकी 25,000 रुपये का नुकसान आपको उठाना होगा।

    7 दिन के बाद दी बैंक को जानकारी तो क्‍या होगा
    अगर आपने अपने अकाउंट से अनधिकृत ट्रांजेक्‍शन की जानकारी बैंक से जानकारी मिलने से 7 दिन के बाद दी तो यह बैंक के बोर्ड पर है कि इस मामले में वह आपकी लायबिलिटी कैसे तय करता है। बैंक अगर चाहे तो ऐसे मामले में आपकी लायबिलिटी को माफ भी कर सकता है।

    Share:

    PUBG Mobile भारत में लौटने की एक और उम्मीद खत्म

    Fri Sep 25 , 2020
    नई दिल्ली। भारत में लाखों प्लेयर्स की पसंद रहे बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile को भारत सरकार की ओर से चाइनीज कनेक्शन होने के चलते बैन कर दिया गया है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि यह गेम भारत में वापसी कर सकता है और भारत में बड़ा यूजरबेस होने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved