img-fluid

इजराइल में लॉकडाउन को और अधिक सख्त करने की घोषणा

September 24, 2020

तेल अवीव । इजराइल की सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन को पहले से और अधिक सख्त करने की घोषणा की है। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से होती बढ़ोतरी के कारण यह निर्णय लिया गया है।

नए प्रतिबंधों को लागू करने का निर्णय सरकारी बैठक के बाद लिया गया। इन नए नियमों को शुक्रवार से लागू किया जाएगा और कम से कम 10 अक्टूबर तक सिमहत तोराह तक जारी रहेंगे। इस नए लॉकडाउन के तहत सभा बाजार और व्यापार बंद रहेंगे। केवल वो फैक्ट्रीयां और सेवाएं खुली रहेंगी जो जरूरी है। लोगों को अपने घरों से 100 मीटर की दूरी तक रहने की अनुमति है।

सरकारी सूचना के अनुसार इस दौरान रविवार रात को शुरू होने वाले योम किपुर को छोड़कर सभी साइनगॉजिस भी बंद रहेंगे। इस दौरान साइनगॉजिस विशेष रूप से काम करेंगे। हालांकि इसके अलावा ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पूरे लॉकडाउन में केवल छोट समूह में प्रार्थना और रैली करने की अनुमति होगी। इनमें 20 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे।

उल्लेखनीय है कि इस सरकारी बैठक से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों के जीवन की सुरक्षा करने के लिए हमें 2 हफ्तों के लिए पूरण लॉकडाउन करने की जरूरत है। एजेंसी

Share:

कमलनाथ की तरह रोऊंगा नहीं कर्जा लेकर विकास करूंगा: शिवराज सिंह

Thu Sep 24 , 2020
अशोकनगर। मैं कमलनाथ की तरह रोऊंगा नहीं बल्कि कर्जा लेकर प्रदेश का विकास करूंगा, में जो कहता हूं वह करता हूं में विकास के लिए पैसे की चिंता नहीं करूंगा, कमलनाथ की तरह पैसा नहीं-पैसा नहीं करूंगा, रोऊंगा नहीं बल्कि कर्जा लेकर विकास करूंगा। कमलनाथ मुझ से कहते हैं कि में नालायक हूं, ठीक है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved