नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से फैल रहे ड्रग्स के मुद्दे पर एक चैनल से बातचीत की। शर्लिन चोपड़ा ने कहा एनसीबी जो काम कर रही हैं बहुत अच्छा काम कर रही हैं। इसके साथ ही शर्लिन चोपड़ा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि बड़े क्रिकेटर्स और सुपरस्टार्स की बीवियां ड्रग्स लेती हैं।
शर्लिन ने कहा, ” एनसीबी जो काम कर रही है बहुत अच्छा काम कर रही है। इतने सालों से हम ये मानते आ रहे हैं कि जो हमारे सुपरस्टार्स है, दीवा हैं, ये हमारे देवी देवता हैं। आज उन देवी-देवताओं की असलियत सामने आ गई है। ये लोग माल लेते हैं। माल कितनी बार लेते है, कब-कब लेते हैं, अब बताएंगे ये लोग एनसीबी के पास जाकर।”
शर्लिन चोपड़ा ने ड्रग्स पार्टी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं कोलकाता गई थी केकेआर का मैच देखने के लिए। मैच के बाद आफ्टर मैच पार्टी रखी गई थी। मैं भी उस पार्टी में गई। उस पार्टी में मैंने देखा कि क्रिकेटर्स, बॉलीवुड सेलेब्स सब दम मारो दम कर रहे थे। वहां सभी के साथ मैंने डांस और मस्ती की। मैं डांस करते करते बहुत थक गई थी, तो मैं फ्रेश होने के लिए वॉशरूम में गई। वहां जो चल रहा था वो देखकर मैं हैरान हो गई।”
उन्होंने आगे बताया, “हमारे क्रिकेट सुपरस्टार्स की जो बीवियां हैं वो व्हाइट पाउडर यानि कोकिन स्नॉट कर रहे थे। ये देखकर मुझे लगा कि ये लोग क्या कर रहे हैं और क्यूं कर रहे है। फिर वो स्माइल कर रहे हैं। फिर मैंने भी उन्हे स्माइल दी और वहां से निकल गई मैं। मुझे लगा मैं गलत जगह आ गई मैं। उसके बाद देखा मैंने सभी गपशप कर रहे हैं, पार्टी कर रहे हैं। ड्रग्स के बाद पार्टीज का सिलसिला थमता नहीं है। एक के बाद एक पार्टी होती रहती हैं.”
हालांकि इस दौरान शर्लिन ने किसी भी क्रिकेटर या उनकी वाइफ का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि जब एनसीबी से बुलावा आएगा तो बता दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “जिन जिन के नाम सामने आ रहे हैं सिर्फ इतने ही लोग नहीं है बल्कि ये नेक्सेस बहुत बड़ा है। अभी तक एनसीबी बड़े प्लेयर्स तक नहीं पहुंची है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो पहुंचेगी। आने वाले दिनों में ड्रग्स सिंडिकेट के बड़े प्लेयर्स तक एनसीबी पहुंचने वाली है। जब उनके बुलाया जाएगा तो लोगों को पता चलेगे ये नेक्सेस कितना बड़ी है।”
स्टार वाइफ्स पर निशाना साधते हुए शर्लिन ने कहा,”स्टार वाइफ जिनके बारे में हम पढ़ते हैं उनके बैग की कीमत, उनके शूज की कीमत… अब हम लोगों को पता करना चाहिए कि ये लोग कौन सा माल लेते हैं।” इसके साथ ही शर्मिन के क्वान कंपनी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “क्वान का जो मालिक है वो एक नंबर का गंदा इंसान है। जब मैं उससे मिलने गई उससे पहले मुझे उसके बारे में नहीं पता था, मिलने के बाद समझ में आया कि वो कितना गंदा है। उसने बहुत गंदी गंदी बातें की। मैं काफी अच्छे से तैयार होकर गई थी। उसने मुझे ऊपर से नीचे तक घूर के देखा, मैने पूछा क्या हुआ कुछ फटा पहन लिया क्या मैंने, या कुछ दाग लगा है क्या। उसमे मुझसे पूछा ये जो आपके ब्रेस्ट हैं ये रीयल है क्या? एक गंदा इंसान ही ऐसी बात कर सकता है ना।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved