इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में जिस 7 साल की मासूम बच्ची को उसके जिस मुंहबोले चाचा ने खंडहर में ले जाकर अधमरा कर दिया था उस बच्ची की रात पौने तीन बजे एप्पल अस्पताल में मौत हो गई। बच्ची की जान बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने हरसंभव प्रयास किए, पर निराशा ही हाथ लगी।
भंवरकुआं क्षेत्र में कल हुई दर्दनाक घटना में 7 साल की मासूम को उसके रिश्तेदार नुकूल पिता बल्लू निवासी बड़वानी ने बिस्किट दिलाने के बहाने ले जाकर गंदी हरकतें हुए बुरी तरह जख्मी कर डाला था। ये उस समय का घटनाक्रम था, जब पुलिस मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की आवभगत में लगी थी। जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो टीआई त्रिपाठी, सीएसपी दिशेष अग्रवाल, एएसपी राजेश व्यास और एसपी महेश जैन बच्ची की तलाश में लग गए। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और बाद में घायल बच्ची को भंवरकुआं टीआई अपने वाहन से एप्पल अस्पताल लेकर पहुंंचे। बच्ची की पारिवरिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसके चलते एसपी महेशचंद्र जैन ने डॉक्टरों से बच्ची के इलाज में आने वाले खर्च को पुलिस द्वारा वहन करने की बात कही। पुलिस ने बच्ची के उपचार के लिए न्यूरो सर्जन, चाइल्ड सर्जन समेत कई डॉक्टरों को बाहर से बुलाया। बच्ची के लिए ब्लड की भी व्यवस्था बाहर से कराई गई, लेकिन डॉक्टरों का कहना था कि बच्ची को कई जगह फ्रैक्चर आए थे, जिससे उसके शरीर से ज्यादा खून बह गया था। बच्ची के इलाज के दौरान सारे अधिकारी अस्पातल के बाहर खड़े होकर पल-पल की खबर ले रहे थे, लेकिन पौने तीन बजे बच्ची की सांसें उखड़ गईं।
नशे का आदी था आरोपी, शोषण के प्रयास में बच्ची पर किया हमला
पुलिस द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपी नशे का आदी था और उसने बच्ची का शोषण करने का प्रयास किया होगा। बच्ची ने इसका विरोध किया होगा। इस पर आरोपी ने उस पर हमला कर दिया होगा। हालांकि जांच में किसी प्रकार के सेक्सुअल हैरसमेंट करने की बात सामने नहीं आ रही है। आज दिन में नुकूल से पुलिस दोबारा पूछताछ करेगी। बच्ची और आरोपी मूल रूप से बड़वानी जिले के रहने वाले हैं। नुकुल रिंग रोड पर एक ट्रांसपोर्ट में नौकरी करता है। उसकी शादी नहीं हुई। मृत बच्ची से उसके परिवार की कोई रंजिश नहीं थी, जिसके चलते आरोपी की बच्ची पर गंदी नजर ही हत्या का कारण बताया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved