img-fluid

डॉक्टर ने जान जोखिम में डाल बुजुर्ग को दी अपनी ऑक्सीजन

September 24, 2020

सूरत। कोविड-19 के कारण इलाज करा रहे बुजुर्ग मरीज के लिए अपनी जान खतरे में डाल कर ऑक्सीजन सुविधा(ईसीएमओ) देने वाले डॉक्टर की हालत में अब सुधार हो रहा है और वे प्राकृतिक रुप से सांस ले रहे हैं। डॉ संकेत मेहता को सूरत से चेन्नई के एमजीएम अस्पताल लाया गया। अस्पताल का कहना है कि वह अब पूरी तरह से प्राकृतिक रुप से सांस लेने में सक्षम हैं। एमजीएम स्वास्थ्य केन्द्र की एक विज्ञप्ति के अनुसार, डॉ मेहता को सूरत के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के कारण सांस लेने में परेशानी होने पर एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन पर रखा गया था। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मेहता ने उसी आईसीयू में भर्ती एक और मरीज को हो रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। इस दौरान उनकी हालत और खराब हो गई क्योंकि करीब 15-20 मिनट तक उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाया। तब विशेषज्ञ टीम ने उन्हें लगभग दो सप्ताह पहले एमजीएम स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानांतरित करने का फैसला किया। अस्पताल ने कहा कि निरंतर देखभाल के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है ।

Share:

अगले महीने धरती के करीब आ रहा छोटा चांद

Thu Sep 24 , 2020
वॉशिंगटन। धरती की ओर अक्टूबर में छोटा चांद आने वाला है। दरअसल, 2020  एसओ नाम का ऑब्जेक्ट धरती की ओर आएगा और ऐसी संभावना है कि अगले साल मई तक यह धरती की कक्षा में ही रहेगा। हमारी धरती की कक्षा में चांद हमेशा ही चक्कर काटता रहता है लेकिन और भी ऐसे कई ऐस्टरॉइड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved