• img-fluid

    बिहार चुनावः एनडीए से बाहर हो सकती है चिराग पासवान की एलजेपी

  • September 24, 2020

    लोजपा को 25 से अधिक सीटें देने के मूड में नहीं है एनडीए

    पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए में जारी मतभेद अब गहराता ही जा रहा है। इस कड़ी में जहां जेडीयू पहले ही लोजपा को तल्ख तेवर दिखा चुका था। अब भाजपा ने भी चिराग पासवान को अल्टीमेटम दे दिया है। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक चिराग पासवान इस चुनाव में एनडीए से अलग राह बनाने के लिए लगभग तैयार हो चुके हैं और अंतिम फैसला उनको ही लेना है। दरअसल, लोजपा को बीजेपी इस चुनाव में 25 सीट से ज्यादा देने के मूड में नहीं है।

    पहले ही बीजेपी ने लोजपा को 20 से 22 सीटें ऑफर की थीं, लेकिन अब 25 सीट तक देने को तैयार है। दूसरी तरफ चिराग पासवान यह चाहते हैं कि सीटों का बंटवारा तार्किक आधार पर हो। लोजपा प्रमुख चाहते हैं कि उनके पाले में कम से कम 30 सीटें हों। सीटों की संख्या के साथ मनपसंद सीटों को लेकर भी विवाद बढ़ गया है। बीजेपी-लोजपा और जेडीयू के बीच पेंच फंस रहा है। सूत्रों के मुताबिक, समझौता नहीं होने की सूरत में लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, जिसके संकेत चिराग पासवान पहले ही दे चुके हैं।

    चिराग पासवान खुद बिहार की जमुई सीट (जहां से वह भी सांसद हैं) या फिर सीतामढ़ी से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी के नेताओं ने चिराग के सामने अकेले चुनाव लड़ने की मांग पहले ही रख दी है। ऐसे में इस मसले पर चिराग पासवान को ही अंतिम फैसला लेना है। अंदरखाने से मिल रही जानकारी के मुताबिक लोजपा के एनडीए से बाहर जाने पर पार्टी में मंथन चल रहा है और बहुत जल्दी तस्वीरें साफ हो जाएंगी। मालूम हो कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई मसौदा अभी तक सामने नहीं आया है।

    Share:

    वजन घटाने के लिए रात को रोटी खाये या चावल

    Thu Sep 24 , 2020
    वजन घटाने की बात चले तो लोग में यह धारणा है कि खाने में से कार्ब्स हटा दो। भारतीय खाने में वजन घटाने के क्या विकल्प रहते हैं? भारत में रोजाना खाने में चावल या रोटी में से एक या दोनों चीज खाई जाती है और यह दोनों ही कार्ब्स का मुख्य स्त्रोत हैं। दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved