लोजपा को 25 से अधिक सीटें देने के मूड में नहीं है एनडीए
पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए में जारी मतभेद अब गहराता ही जा रहा है। इस कड़ी में जहां जेडीयू पहले ही लोजपा को तल्ख तेवर दिखा चुका था। अब भाजपा ने भी चिराग पासवान को अल्टीमेटम दे दिया है। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक चिराग पासवान इस चुनाव में एनडीए से अलग राह बनाने के लिए लगभग तैयार हो चुके हैं और अंतिम फैसला उनको ही लेना है। दरअसल, लोजपा को बीजेपी इस चुनाव में 25 सीट से ज्यादा देने के मूड में नहीं है।
पहले ही बीजेपी ने लोजपा को 20 से 22 सीटें ऑफर की थीं, लेकिन अब 25 सीट तक देने को तैयार है। दूसरी तरफ चिराग पासवान यह चाहते हैं कि सीटों का बंटवारा तार्किक आधार पर हो। लोजपा प्रमुख चाहते हैं कि उनके पाले में कम से कम 30 सीटें हों। सीटों की संख्या के साथ मनपसंद सीटों को लेकर भी विवाद बढ़ गया है। बीजेपी-लोजपा और जेडीयू के बीच पेंच फंस रहा है। सूत्रों के मुताबिक, समझौता नहीं होने की सूरत में लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, जिसके संकेत चिराग पासवान पहले ही दे चुके हैं।
चिराग पासवान खुद बिहार की जमुई सीट (जहां से वह भी सांसद हैं) या फिर सीतामढ़ी से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी के नेताओं ने चिराग के सामने अकेले चुनाव लड़ने की मांग पहले ही रख दी है। ऐसे में इस मसले पर चिराग पासवान को ही अंतिम फैसला लेना है। अंदरखाने से मिल रही जानकारी के मुताबिक लोजपा के एनडीए से बाहर जाने पर पार्टी में मंथन चल रहा है और बहुत जल्दी तस्वीरें साफ हो जाएंगी। मालूम हो कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई मसौदा अभी तक सामने नहीं आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved