हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है। टाइम मैगजीन के एक सर्वे के अनुसार आयुष्मान दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शुमार हो चुके हैं। आयुष्मान खुराना को टाइम 100 की सबसे प्रभावशाली लोगों की 2020 की सूची में शामिल किया गया है। इसकी जानकारी खुद आयुष्मान ने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। आयुष्मान ने अपनी टाइम मैगजीन वाली तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट टाइम्स ने जारी कर दी है और मैं इस समूह का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। ‘
आयुष्मान खुराना इस साल टाइम 100 की लिस्ट में शामिल होने वाले अकेले भारतीय व युवा अभिनेता हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए फैंस के साथ -साथ मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं। आयुष्मान खुराना के अलावा इस लिस्ट में मिचैला कोल, डैपर डैन, जैनिफर हडसन, यो यो मा और अली वॉन्ग जैसे कलाकारों के नाम भी शामिल हैं। वहीं आयुष्मान खुराना का टाइम 100 लिस्ट में शामिल होना,न सिर्फ आयुष्मान बल्कि बॉलीवुड के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved