• img-fluid

    ड्रग केसः रकुलप्रीत ने समन मिलने से किया मना, एनसीबी कर रही सिमोन से पूछताछ

  • September 24, 2020

    रकुलप्रीत बना रही बहाना, बुधवार को ही समन भेजा-एनसीबी

    मुंबई। सुशांत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कई बड़े सितारों पर एनसीबी की गाज गिरने वाली है। रिया ने पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह समेत सारा और श्रद्धा कपूर का नाम लिया था। आज एनसीबी ने रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए बुलाया। जहां सिमोन पूछताछ के लिए पहुंची हैं, वहीं रकुल ने समन मिलने से इंकार किया है। आने वाले दिनों में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान से भी एनसीबी पूछताछ करेगी।

    रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी का समन मिलने से इंकार किया है। इसलिए आज रकुल का एनसीबी दफ्तर पहुंचना मुश्किल है। एनसीबी का कहना है कि रकुल बहाना बना रही है। उन्हें बुधवार को समन भेजा गया था। रकुल से एनसीबी की टीम ने कई प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन रकुल की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं किया गया है।

    मुंबई में एनसीबी की रेड
    ड्रग्स केस में एनसीबी फुलऑन एक्शन में हैं। मुंबई में एनसीबी ने कुछ जगहों पर छापेमारी की है। ड्रग्स केस में एनसीबी ने छापेमारी की है। टीवी एक्टर सनम-अबिगेल से मिली जानकारी के बाद एनसीबी मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

    NCB दफ्तर पहुंचीं सिमोन खंबाटा
    ड्रग्स केस में फंसीं सिमोन खंबाटा NCB दफ्तर पहुंची हैं। सिमोन से एनसीबी ड्रग्स मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। पेशे से सिमोन खंबाटा फैशन डिजाइनर हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ सिमोन के अच्छे रिलेशन हैं। सेलेब्स सिमोन के शोज में भी जाते थे।

     

    Share:

    बिहार चुनावः एनडीए से बाहर हो सकती है चिराग पासवान की एलजेपी

    Thu Sep 24 , 2020
    लोजपा को 25 से अधिक सीटें देने के मूड में नहीं है एनडीए पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए में जारी मतभेद अब गहराता ही जा रहा है। इस कड़ी में जहां जेडीयू पहले ही लोजपा को तल्ख तेवर दिखा चुका था। अब भाजपा ने भी चिराग पासवान को अल्टीमेटम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved