img-fluid

ड्रग केसः दीपिका पादुकोण आज जाएंगी मुंबई, कल एनसीबी करेगी पूछताछ

September 24, 2020


गोवा। ड्रग्स केस में एनसीबी की रडार पर चल रहीं दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। ड्रग्स मामले में सामने आए नामों में से दीपिका पादुकोण सबसे बड़ी शख्सियत हैं। वे बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। फिलहाल दीपिका शूटिंग के सिलसिले में गोवा में हैं। एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका आज दोपहर गोवा से मुंबई के लिए रवाना होंगी।

गोवा से मुंबई लौटेंगी दीपिका पादुकोण
गोवा एयरपोर्ट CISF के मुताबिक, दीपिका आज दोपहर 12.30 बजे गोवा से रवाना होंगी। एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के लिए CISF को अलर्ट किया गया है। दीपिका चार्टर प्लेन से मुंबई जाएंगी। ये प्लेन हैदराबाद से आएगा, गोवा से दीपिका पादुकोण को पिक कर उन्हें मुंबई छोड़ेगा।

सामने आई थी दीपिका की ड्रग्स चैट
बता दें, ड्रग्स केस में दीपिका का नाम सामने आना फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा है। दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी। क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी। चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या? अब दीपिका को एनसीबी के सामने ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों का जवाब देना होगा।

एनसीबी का समन मिलने के बाद टेंशन में आईं दीपिका

खबरें हैं कि एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका पादुकोण काफी टेंशन में आ गई थीं। दीपिका ने अपने परिवारवालों और लीगल टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। वकीलों से सलाह ली। इस मामले में अभी तक दीपिका की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। दीपिका के साथ एनसीबी ने करिश्मा को भी समन भेजा है। करिश्मा से भी ड्रग्स कनेक्शन पर सवाल होंगे।

ड्रग केसः दीपिका पादुकोण आज जाएंगी मुंबई, कल एनसीबी करेगी पूछताछ

Share:

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना पर आतंकियों का हमला, एक आतंकी मारा गया, जवान भी शहीद

Thu Sep 24 , 2020
जम्‍मू । जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला हुआ है। केसरमुला के चडोरा इलाके में हुए इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और रायफल छिनी गई है । आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया था । इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है। वहीं दूसरी ओर त्राल अवंतीपूरा के मघामा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved