img-fluid

राजद काम के बदले फायदा लेने में विश्वास करता हैः सुशील मोदी

September 24, 2020

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अनाज, दाल, आलू, प्याज को आवश्यक वस्तुओं की सूची से बाहर करने और भंडारण की सीमा हटाने से कृषि उत्पाद की भंडारण क्षमता बढ़ेगी। नये कृषि बिल से बिहार में खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्योग में पूंजी निवेश बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ने से पलायन की मजबूरी खत्म होगी। जिन कदमों से करोड़ों किसानों-मजदूरों का भला होगा, उसे राजद जल्दीबाजी में उठाया कदम बता रहा है। राजद ‘शुभस्य शीघ्रम्’ में नहीं, काम के बदले फायदा लेने में विश्वास करता है।

उन्होंने कहा कि तीन कृषि बिल पारित कर एनडीए सरकार ने जिस तरह से किसानों का भाग्य बदलने की कोशिश की है, उससे बिचौलियों की फंडिंग से राजनीति करने वाले दलों में खलबली है। मजदूरों को वन नेशन, वन राशन कार्ड देने के साथ किसानों को वन नेशन, वन मार्केट देने की व्यवस्था की जा रही है। जिस बिल से किसान का भला होने वाला है, उसे विपक्ष किसान विरोधी बता रहा है।

डिप्टी सीएम मोदी ने कहा कि अब किसान बड़ी खाद्य कंपनियों के साथ पार्टनर की तरह जुड़ कर ज्यादा मुनाफा कमा सकेगा। वह पूरा किसान और आधा उद्यमी भी होगा। एमएसपी और मंडी में उपज बेचने का विकल्प रहते बड़ा बाजार मिलने से किसान की सौदेबाजी की ताकत बढ़ेगी। विपक्ष क्या किसान से वोट लेकर उन्हें केवल मंडी के भरोसे लाचार बनाये रखना चाहता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कैट ने सरकार से खुदरा कारोबारियों के लिए मांगा आर्थिैक पैकेज

Thu Sep 24 , 2020
नई दिल्‍ली। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुदरा कारोबारियों के लिए आर्थिक पैकेज घोषित करने की मांग की है। कैट ने मोदी को एक ज्ञापन भेजकर कहा कि है कि कोरोना काल में में अर्थव्यवस्था का हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इससे देश के छोटे और खुदरा कारोबारी भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved