• img-fluid

    जुवेंटस एफसी ने स्पेनिश स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा के साथ किया करार

  • September 24, 2020

    ट्यूरिन। इतालवी क्लब जुवेंटस एफसी ने स्पेनिश स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा के साथ करार की पुष्टि की है। क्लब ने 2020/2021 सीज़न के अंत तक मोराटा के अस्थायी अधिग्रहण के लिए स्पेनिश क्लब एटलेटिको डी मैड्रिड के साथ एक समझौता किया है। अल्वारो मोराटा को करार के तहत 10 मिलियन पाउंड की राशि दी जाएगी, जिसका भुगतान चालू वित्त वर्ष के दौरान किया जाना है।

    जुवेंटस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा,”एटलेटिको मैड्रिड में शामिल होने से पहले अल्वारो मोराटा ने जुवेंटस में केवल दो साल बिताए थे। हालांकि, इन दो साल में मोराटा ने क्लब में अपनी कई सुनहरी यादें छोड़ दी थीं, जिनमे गोल, समारोह, जीत और ट्राफियां शामिल हैं।”

    मोराटा 2014/15 और 2015/16 दोनों सत्रों में जुवेंटस फॉरवर्ड-लाइन का हिस्सा थे, इस दौरान उन्होंने जुवेंटस के लिए कुल 27 गोल किए हैं। 2016 में जुवेंट्स छोड़ने से पहले मोराटा ने क्लब को कोपा इटालिया के खिताब के रूप में बड़ा तोहफा दिया था।

    इस मैच में एसी मिलान के खिलाफ मोराटा ने मैच का एकमात्र गोल कर जुवेंटस को खिताबी जीत दिलाई थी। एसी मिलान के खिलाफ मुकाबले में मोराटा ने 110वें मिनट में गोलकीपर गियानलुईगी दोनारुम्मा के पाले में गोल दागा और जुवेंटस को 0-1 से जीत दिलाई। इससे पहले जुवेंटस ने यहां लगातार पांचवी बार सेरी ए लीग खिताब पर कब्जा जमाया था। जिसमें मोराटा की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारत में कोरोना संक्रमित संख्‍या 57 लाख के पार और अब तक इतने हजार लोगों की मौत

    Thu Sep 24 , 2020
    नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में हाे रही लगातार वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या अब 57 लाख से अधिक हो गयी है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार देर रात तक 60,702 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 57,04,183 हो गयी है। इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved