• img-fluid

    Drug Case: फिल्म मेकर मधु मांटेना वर्मा पहुंचे एनसीबी दफ्तर

  • September 23, 2020

    मधु मांटेना ने ही कंगना रनौत की फिल्म क्वीन प्रोडयूस की थी

    मुंबई। ड्रग मामले में रोज-रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आज मशहूर फिल्म मेकर मधु मांटेना वर्मा पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर पहुंच गए हैं। उनसे लगातार दूसरे दिन पूछताछ हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के साथ ड्रग्स चैट सामने आने बाद मधु मांटेना वर्मा को एनसीबी ने तलब किया है। बता दें कि ड्रग केस में रोज नए-नए खुलासा हो रहे हैं। इसमें पहले ही फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा आली खान और श्रद्धा कपूर के नाम सामने आ चुके हैं।

    कौन हैं मधु मांटेना

    मधु मांटेना वर्मा बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता है। इन्होंने कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ समेत कई बड़ी फिल्मों का बतौर प्रोड्यूसर निर्माण किया है। सूत्रों के मुताबिक, जया साहा से ड्रग्स चैट को लेकर पूछताछ हो सकती है। बता दें कि जब जया साहा से पूछताछ की गई थी तब मधु मांटेना का नाम सामने आया था। सूत्रों ने मुताबिक जया ने सीबीडी ऑयल मधु, रिया, सुशांत और श्रद्धा कपूर के लिए मंगवाया था। जया को भी पूछताछ के लिए दो बजे का वक्त दिया गया है। जया साहा पर ड्रग्स मुहैया कराने का आरोप है।

    सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले जब जया से ये पूछा गया कि आपने सीबीडी ऑयल कहां से मंगवाया था तो उन्होंने जवाब दिया कि ये ऑनलाइन मंगवाया जा रहा था, लेकिन जब ये सवाल किया गया कि इसके अलावा भी आपने और कोई ड्रग्स मंगवाई है और किसी को दी है, इस पर जया ने कुछ नहीं बताया। न ही किसी पैडलर से सीधे तौर पर कोई संबंध की बात कही।

    गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में एफआईआर 16/20 में अभी तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन 15/20 एफआईआऱ में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लगातार पूछताछ हो रही है और कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं।

    Share:

    नेपाल में चीन का जोरदार विरोध, लग रहे हैं गो बैक चाइना के नारे

    Wed Sep 23 , 2020
    काठमांडू। नेपाल के हुमला इलाके में चीन के 9 बिल्डिंग्स के निर्माण करने का नेपाल में जोरदार विरोध शुरू हो गया है। नेपाल में चीनी दूतावास के बाहर बड़ी संख्‍या में प्रदर्शनकारी जमा हो गए हैं और गो बैक चाइना के नारे लगा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर लिया हुआ है जिस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved