नई दिल्ली। विपक्ष कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर बयान बाज़ी करता रहा है। सरकार ने राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 से आज तक 58 देशों की यात्रा की है। देश के विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में लिखित जवाब में 2015 से अभी तक के प्रधानमंत्री के विदेश दौरे का ब्योरा दिया। प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर कुल 517.82 करोड़ रुपये खर्च हुए।
इस दौरान पीएम मोदी ने पांच-पांच बार अमेरिका, रूस और चीन के दौरे किए साथ ही सिंगापुर, ब्राज़ील, जर्मनी, फ्रांस, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के कई दौरे किए। कई दौरे ऐसे भी थे जहाँ एक बार में एक साथ कई देशों के शामिल थे, वही एक बार में केवल एक देश का भी दौरा किया।
प्रधानमंत्री का आखिरी दौरा ब्रिक्स सम्मेलन के लिए के लिए ब्राजील में 13-14 नवंबर, 2019 को था। उन देशों से भारत के व्यापार एवं निवेश, रक्षा जैसे द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved