img-fluid

यूएन में ट्रंप ने कहा-विश्‍व भर में कोरोना फैलाने के लिए चीन को जिम्‍मेदार ठहराया जाना चाहिए

September 23, 2020


संयुक्त राष्ट्र । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कि ‘‘चीनी वायरस’’ की महामारी को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए संयुक्त राष्ट्र को चीन को जिम्मेदार ठहराना चाहिए। कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया में लगभग दस लाख लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें दो लाख अमेरिकी नागरिक शामिल हैं।

ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के लिए एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘द्वितीय विश्व युद्ध के अंत और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75 साल बाद, हम एक बार फिर एक बड़ी वैश्विक लड़ाई में लगे हुए हैं। हमने अदृश्य दुश्मन – चीन वायरस – के खिलाफ एक भयंकर लड़ाई छेड़ दी है, जिसने 188 देशों में कई लोगों की जान ले ली है।’’

ट्रंप ने मांग की कि चीन, जहां से कोरोना वायरस सामने आया है, को इस वायरस को काबू में करने के लिए विफल रहने पर जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं, हमें उस राष्ट्र को जवाबदेह ठहराना चाहिए जिसने इस महामारी को दुनिया में फैलाया।’’

ट्रंप ने कहा कि चीन ने उनके देश (अमेरिका) में उनके यात्रा प्रतिबंध की निंदा की, लेकिन वही उन्होंने (चीन) घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया और नागरिकों को उनके घरों में बंद कर दिया। ट्रंप ने कहा, ‘‘वायरस के शुरूआती दिनों में चीन ने घरेलू उड़ानों को तो बंद कर दिया लेकिन उड़ानों को चीन से बाहर जाने और दुनिया को संक्रमित करने की अनुमति दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीनी सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह गलत घोषणा की कि इस संक्रमण के मानव से मानव में फैलने का का कोई सबूत नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका टीकों का वितरण करेगा और इस महामारी को समाप्त करेगा।

Share:

चीन में उद्योगपति ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बताया था जोकर, मिली इतनी बड़ी सजा

Wed Sep 23 , 2020
बीजिंग । राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आलोचक कारोबारी रेन झिकियांग को भ्रष्टाचार मामले में 18 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। जिनपिंग को जोकर बताने वाले रेन को इससे पहले सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। को र्ट ने कहा कि रेन ने अपने पूर्व पदों का इस्तेमाल रिश्वत लेने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved