शारजाह। आईपीएल के 13वें संस्करण का चौथा मैच मंगलवार को शारजाह के मैदान में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया। राजस्थान ने इस मैच में चेन्नई को 16 रन से हराकर आईपीएल के इस संस्करण में जीत से आगाज किया। राजस्थान ने 217 रन का बड़ा लक्ष्य सेट किया था, जिसके जवाब में चेन्नई के बल्लेबाज 6 विकेट गंवाकर 200 रन ही बना सके।
इससे पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। राजस्थान की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही, और उनके लिए डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल छह रन बनाकर दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। लेकिन, जायसवाल के आउट होते ही संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने सीएसके के गेंदबाजों की कमर ही तोड़ दी। दोनों ने 10 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कई बार गेंद को स्टैंड्स में पहुंचाया।
सैमसन ने सिर्फ 32 गेंदों का सामना करते हुए नौ छक्कों और एक चौके की मदद से 74 रन ठोके। सैमसन का साथ दे रहे स्मिथ ने भी 47 गेंदों पर 69 रन बनाए। स्मिथ ने अपनी पारी में कुल चार चौके और इतने ही छक्के जड़े। सैमसन और स्मिथ के अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ कर नहीं सका और एक समय पर राजस्थान की पारी एक अच्छे शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई थी। लेकिन आखिरी ओवर में लुंगी एंगीडी का सामना हुआ जोफ्रा आर्चर से। आर्चर ने एंगीडी के इस ओवर में चार छक्कों की मदद से 30 रन कूट दिए। एंगीडी ने इस ओवर में दो नो बॉल भी फेंकी। राजस्थान ने अपनी पारी में कुल 17 छक्के मारे। सीएसके की ओर से सैम करन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। जबकि, पीयूष चावला, दीपक चहर और एंगीडी ने 1-1 विकेट लिए।
217 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को शेन वॉट्सन (33) और मुरली विजय (21) ने मजबूत शुरुआत दी, लेकिन 7वें ओवर में खेल बिगड़ गया। स्पिनर राहुल तेवतिया ने अपने पहले ओवर में वॉट्सन को आउट किया। फिर दूसरे ओवर की आखिरी दो बॉल पर सैम करन (17) और रितुराज गायकवाड़ को बिना खाता खोले आउट कर मैच पलट दिया। फाफ डुप्लेसीस ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपना खेल दिखाये और 37 बाल पर एक चौके और सात छक्कों की मदद से 32 रन बनाए, लेकिन जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर वे आउट हो गए। अंत में महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने हाथ खोले और आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए, लेकिन तक तक बहुत देर हो चुकी थी और मैच सीएसके के हाथ से निकल गया। राजस्थान ने 16 रन से सीएसके पर जीत दर्ज की। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने तीन और टाम करी, श्रेयस गोपाल और आर्चर को एक-एक विकेट मिले। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved