पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को अपनी उपज को देश में कहीं भी बेचने की आजादी देने वाले कृषि विधेयक संसद से पारित करने के साथ ही गेहूं, चना, दलहन सहित रबी की छह फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा भी कर दी। यह घोषणा कांग्रेस-राजद जैसे विरोधी दलों पर करारा तमाचा है, जो एमएसपी खत्म करने की अफवाह फैलाकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने गेहूं के समर्थन मूल्य में 50 रुपये की वृद्धि कर 1975 रुपये तय किया। सरकार ने छह साल में गेहूं का समर्थन मूल्य 41फीसद, चने का 65 फीसद और दलहन का समर्थन मूल्य 73 फीसद तक बढाकर किसानों की आय बढ़ाने का वादा निभाया। मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार (2013-14) में गेहूं का समर्थन मूल्य 1400 रुपये और दलहन का समर्थन मूल्य 2950 रुपये था। राजद-कांग्रेस उस ताकतवर गिरोह का साथ दे रहे हैं, जो किसानों से कम दाम पर खरीद करने का रैकेट चलाते थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved