img-fluid

किसानों को उपज बेचने के लिए ‘एकल’ नहीं हजारों बाजार की जरूरत : चिदंबरम

September 22, 2020

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार के ‘वन नेशन वन मार्केट’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि देश के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए हजारों बाजार की जरूरत है, ना कि एकल बाजार की।

पी. चिदंबरम ने मंगलवार ट्वीट कर कहा कि सरकार ने कृषि विधेयक का बचाव करेत हे विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन में एक पंक्ति कहती है कि ‘वन नेशन वन मार्केट’ किसानों को आजादी देगा। उन्होंने कहा कि छोटे किसान लगभग 85 प्रतिशत हैं, जिनके पास बेचने के लिए बहुत कम अधिशेष (सरप्लस) बचते हैं। अगर उन्हें धान या गेहूं के कुछ बैग बेचने पड़ें, तो उन्हें पूरे देश में हजारों बाजार की जरूरत है, एक ही बाजार की नहीं।

पूर्व वित्तमंत्री ने पूछा कि ‘वन नेशन वन मार्केट’ की कल्पना को लाने में लगी सरकार बताएगी कि दूर-दराज के गावों के किसान कैसे अपनी उपज को एकल मार्केट में बेच सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े गांवों और छोटे शहरों में हजारों किसानों के बाजार बनाने के लिए बिल में क्या कोई प्रावधान है? क्यों कि ये हजारों बाजार किसानों को आजादी देंगे।

वहीं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर कांग्रस नेता ने कहा कि यदि सरकार की मंशा एमएसपी की गारंटी देने की है तो फिर लाए गए संबंधित विधेयक में ऐसा कोई क्लॉज क्यों नहीं है। अगर सरकार इसे स्पष्ट करे तो किसानों को भी यह जानकर राहत मिलेगी कि उपज का मूल्य एमएसपी से कम नहीं होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

शान्ता कुमार कृषि संशोधन के पक्ष में उतरे, कहा: विचौलियों से किसानों को मिलेगी मुक्ति

Tue Sep 22 , 2020
पालमपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने कहा है कि विपक्ष ने राज्यसभा में संसद के इतिहास का सबसे निन्दनीय व्यवहार किया है। ससंद संवाद के लिए है। इस प्रकार की गुण्डागर्दी के लिए नहीं। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने वित्त राज्य मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved