नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देशभर के किसान कह रहे हैं कि ये कानून उन्हें खत्म कर देंगे। इतने खतरनाक कानूनों को बिना वोटिंग करवाए संसद से पास घोषित कर दिया? फिर संसद और चुनावों का क्या मतलब है।
उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह कानून पास करवाने हैं तो संसद सत्र क्यों बुलाते हो। केजरीवाल ने अन्य एक ट्वीट पर कहा कि संजय सिंह और अन्य सांसद रात भर संसद परिसर में देश के किसानों के लिए संघर्ष करते रहे। मच्छर, गर्मी और अन्य असुविधाओं की परवाह किए बगैर किसानों के लिए लड़ते रहे। वे अपने लिए कुछ नहीं मांग रहे। वो जनतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं। वे देश के किसानों के लिए संघर्षरत हैं।
उधर, कृषि संबंधित दो विधेयकों के विरोध में राज्यसभा में हंगामा और अभद्र व्यवहार करने पर निलंबित आठ विपक्षी सदस्य रातभर संसद भवन परिसर में धरने पर बैठे रहे। आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी जी ने देश के किसानों से वादा किया था “फसल के लागत मूल्य के ऊपर 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे, बाद में कोर्ट में शपथपत्र देकर कहा नही देंगे। उन्होंने कहा यह इस धोखेबाज सरकार की असलीयत है। सिंह ने कहा कि उप सभापति सुबह धरना स्थल पर मिलने आए। हमने उनसे भी कहा “नियम कानून संविधान को ताक पर रखकर किसान विरोधी काला कानून बिना वोटिंग के पास किया गया, जबकि भाजपा अल्पमत में थी और आप भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। सिंह ने कहा- मोदी जी, हम अपनी चाय के लिए नहीं लड़ रहे। हम अपने किसानों के निवाले के लिए लड़ रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved