कांकेर। जिलेके परतापुर एवं पखांजूर थाना से बीएसएफ 157 बीएन पखांजूर बल एवं डीआरजी पखांजूर कासंयुक्त बल पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुए थे, थाना परतापुर के ग्राम विक्रम बाजार चौक पास टेकरी में पुलिस पार्टी द्वारा किया जा रहे सर्चिंग के दौरान बीडीएस टीम ने 05 नग आईईडी बरामद किया है।
पुलिस ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों कोनुकसान पहुंचाने हेतु प्लान्ट किये गए 05 नग आईईडी बरामद कर बीडीएस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया है। पुलिस बलों के सतर्कता पूर्वक किये गए कार्यवाही में नक्सलियों की नापाक मनसूबे नाकाम कर दिया है।