इंदौर। रामबाग, नारायणबाग और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहवासी संघों और नगर निगम के सहयोग से बैकलाइनों को संवारने का काम पूरा करने के बाद अब विभिन्न वार्डों की 100 बैकलाइनों को इसी तरह संवारा जाएगा। इसके लिए आने वाले दिनों में काम शुरू होना है। पहले दौर में मध्य क्षेत्र के इलाकों को इसमें शामिल किया गया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में चौथी बार नंबर वन आने के बाद इंदौर नगर निगम के अफसर अब अलग-अलग प्रयोग करने में जुटे हैं। इसी के चलते रामबाग, नारायणबाग, मुक्तिधाम के समीप के क्षेत्रों में कई कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दिनों वहां के रहवासी संगठनों के माध्यम से बैकलाइनों को संवारने का काम शुरू किया गया। कभी कूड़े के ढेर में तब्दील रहने वाली बैकलाइनों में अब न केवल बेहतर सफाई हुई है, बल्कि वहां का नजारा ही बदल गया है। वहां की दीवारों पर अलग-अलग प्रकार की पेंटिंग्स करने के साथ-साथ बैकलाइनों को गमलों से सजाया गया है। इसके लिए कई दिनों से निगम टीमों के साथ रहवासी भी जुटे थे। नगर निगम के साथ-साथ प्रशासन के अफसरों ने भी इस प्रयास की प्रशंसा की। अब नगर निगम द्वारा इस प्रकार के प्रयोग अन्य वार्डों की बैकलाइनों में भी शुरू किए जा रहे हैं।
सिंधी कॉलोनी से लेकर पलसीकर तक की बैकलाइन की दशा बदलेगी
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक रामबाग-नारायणबाग पैटर्न पर मध्य क्षेत्र के अलग-अलग भागों में 100 बैकलाइनों को संवारने का काम आने वाले दिनों में शुरू किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के रहवासी संगठनों से बातचीत का दौर शुरू कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर कई संगठन भी इस कार्य के लिए आगे आए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सिंधी कॉलोनी, पलसीकर कॉलोनी, प्रतापनगर, माणिकबाग, खातीवाला टैंक, भंवरकुआं, पागनीसपागा से लेकर स्नेह नगर और कई अन्य क्षेत्रों में यह काम शुरू होना है।
बैकलाइनों में सबसे पहले सीमेंटीकरण होगा
अधिकारियों के मुताबिक कई बैकलाइनों की हालत खराब है। निगम द्वारा सबसे पहले वहां लाइनों में सीमेंटीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। यह कार्य होने के बाद बैकलाइनों को संवारना शुरू होगा। इसके लिए झोन स्तर पर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में वहां पौधारोपण के लिए रहवासियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही निगम अपनी विभिन्न नर्सरियों से गमले बुलवाकर बैकलाइनों में रखवाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved