• img-fluid

    लगातार पाचवें दिन सस्‍ता हुआ डीजल, पेट्रोल का भाव स्थि‍र

  • September 21, 2020

    नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में नरमी का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पाचवें दिन डीजल की कीमत में कटौती की है। इसी के साथ सोमवार को डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हो गया है। हालांकि, पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 71.43 रुपये, 77.87 रुपये, 76.85 रुपये और 74.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.14 रुपये, 87.82 रुपये, 84.21 रुपये, और 82.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थि‍र है।

    इसी तरह देश के अन्‍य शहरों में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: नोएडा में 71.81 रुपये, रांची में 75.58 रुपये, लखनऊ में 71.73 रुपये और पटना में 76.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.64 रुपये, रांची में 80.79 रुपये, लखनऊ में 81.54 रुपये और पटना में 83.79 रुपये प्रति लीटर है।

    इस महीने 2.13 रुपये सस्ता हुआ डीजल

    कोविड-19 के संक्रमण की वजह से अंतराषट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में जारी सुस्‍ती की वजह से तेल विपणन कंपनियों ने इस महीने बीते 3 सितम्‍बर से डीजल की कीमत में रह-रह कर कटौती की है। इसकी वजह से इसकी कीमत में 2.13 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है।

    मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 88.78 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 79.02 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 88.89 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 79.15 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 89.37 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 79.56 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 88.70 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.96 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 89.15 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 79.38 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इस पोज़ में रोज़ 20 मिनट बैठे और देखे आश्चर्यन करने वाले फायदे

    Mon Sep 21 , 2020
    मन और शरीर को तनाव से राहत देने के लिए रोज़ लेग्स अप द वॉल पोज यानि पारो को दीवाल पर ऊपर की तरफ रखे (या विपरीता करणी), यह एक योग आसन है। यह सबसे योग्‍य योगों में से एक है क्‍योंकि इसमें बहुत अधिक लचीलापन या शक्ति की आवश्‍यकता नहीं होती है। लेकिन भले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved