गुना । बमोरी उपचुनाव को लेकर भाजपा का चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसमें भाजपा प्रदेश नेतृत्व और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर बमोरी में लोकेंद्र सिंह राजपूत भी केबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के पक्ष में प्रचार में जुटे हैं। इसी के चलते वह बमोरी विधानसभा के एक दर्जन से ज्यादा गांव में रविवार को ग्रामीणों के बीच पहुंचे।जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके हालचाल जाने।वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने सांसद सिंधिया को विकास का मसीहा बताते हुए भाजपा के समर्थन में वोट मांगने के साथ ही संजू भैया को जिताने की अपील की।
किरार धाकड़ महासभा से जुड़े लोकेन्द्र सिंह राजपूत को बमोरी उपचुनाव में प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।वह बमोरी में लगातार जनसम्पर्क कर लोगों से मिलकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।उन्होंने शिवराज सरकार की किसान हितेषी योजनाओं के साथ शिवराज और महाराज की जोड़ी को बमोरी के विकास की उड़ान भरने बाली जोड़ी करार दिया। उन्होंने कहा कि महाराज सिंधिया ने किसानों और आमजन की लड़ाई लड़ी।इसके लिए उन्होंने किसानों का विरोध करने बाले उनसे वादाखिलाफी करने बाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी नाता तोड़ लिया।उन्होंने शिवराज को किसानों और आमजन की समस्या को दूर करने बाला मुख्यमंत्री बताया।
ग्रामीणों से कहा आपका वोट कराएगा बमोरी का विकास
बमोरी से भाजपा के प्रभारी लोकेंद्र सिंह राजपूत ने रविवार को एक दर्जन से ज्यादा गांव का दौरा किया।जिनमें बरोदिया खुर्द,धाननखेड़ी, सुजाखेड़ी,बनेह,भौरा,झागर, बेरखेड़ी, कोन्तर आदि गांव शामिल हैं।इन गांव में पहुंचे राजपूत ने चौपाल लगाकर जनचर्चा की।इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।जिसे उन्होंने जल्द ही दूर किये जाने का आश्वासन दिया।राजपूत ने कहा कि आप सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान करना है।