भोपाल। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उसी क्रम में पूर्व महापौर आलोक शर्मा और जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के दिशा निर्देश अनुसार राजा भोज मंडल द्वारा कोरोना महामारी से लडऩे के लिए कोरोना योद्धाओं द्वारा रक्त प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन मंडल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में हमीदिया अस्पताल स्थित ब्लड प्लाजमा सेंटर पर किया गया। गौरव गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई, रक्त प्लाज्मा दान शिविर में कोरोना महामारी के 15 योद्धाओं ने रक्त प्लाज्मा दान किया। इस अवसर पर एसडीएम मनोज उपाध्याय, नायाब तहसीलदार व्यास की उपस्थिति में राजेंद्र गुप्ता, महेश मकवाना, मनोज राठौर, पंकज चोकसे, विकास सोनी सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved