सतीश बतरा, संत नगर। नगर निगम पार्षद चुनाव वार्ड आरक्षण के बाद उपनगर के वार्ड क्रमांक दो व तीन महिला एवं 4,5,6 सामान्य पुरुष होने की खबर लगते ही भाजपा व कांग्रेस के 3 दर्जन नेता पार्षद बनने का सपना संजोकर राजनीति के मैदान में उतर कर टिकट के लिए फील्डिंग कर रहे हैं।
हालांकि पार्षद चुनाव जीतने से कठिन इस समय पार्टी से टिकट पाना भी है क्योंकि इस बार दोनों ही राजनीतिक दल काफी सोच समझकर ही टिकट बांटेंगे। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलो के शीर्ष नेता आरक्षित महिला वार्ड में इस बार नेताओं की पत्नियों को टिकट देने के बजाय संगठन में सक्रिय नेत्रियों को ही टिकट देने का मन बनाए हुए है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इस बार भाजपा, कांग्रेस कुछ क्राइटएरिया तय करके ही टिकट वितरित करेगी जिसमें प्रत्याशी की जनता में छवि व उसका जनाधार, संगठन में सक्रियता और वफादारी तथा चुनाव खर्च वहन करने की क्षमता आदि शामिल है। जो नेता सभी मापदंडों पर खरे उतरेंगे उन्हें टिकट मिलना संभव है। वार्ड क्रमांक 2 व 3 जो के महिला सामान्य वार्ड है वहां से भाजपा की जिन नेत्रियों की सशक्त दावेदारी है उनमें किरण वाधवानी, भारती खटवानी, मुस्कान हीरानंदानी, संध्या प्रधान कुसुम चतुर्वेदी, सीमा लालवानी आदि शामिल है। इन वार्डो से इसी तरह कांग्रेस से संजना प्रियानी, संध्या सोनी, भावना उदासी का नाम उभरा है। इसी तरह वार्ड क्रमांक चार व पांच से भाजपा के जिन नेताओं के नाम टिकट की दावेदारो मे सबसे ऊपर हैं उनमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल राजपूत, राजेश हिंगोरानी, चंदू इसरानी, जगदीश आसवानी, सुमित आहूजा आदि शामिल है। कांग्रेस के जिन नेताओं की प्रबल दावेदारी सामने आई है उनमें नानक चंदनानी अशोक मारण, सोनू तोमर, माधु चांदवानी, तुलसी जोतवाणी, आत्माराम सूर्यवंशी, हरीश मेहरचंदानी आदि शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved