img-fluid

फसल बीमा राशि की मांग को लेकर राजगढ़ में किसानों ने किया चक्काजाम

September 20, 2020

राजगढ़। फसल बीमा की राशि न मिलने को लेकर किसानों का असंतोष सामने आने लगा है। इसे लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रविवार सुबह राजगढ़ जिले में बीमा राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने ब्यावरा-सुठालिया स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फसल बीमा की राशि न मिलने से नाराज किसान ब्यावरा-सुठालिया स्टेट हाइवे पर जमा हो गए। उन्होंने पत्थर रखकर और वाहन खड़े करके रास्ता रोक दिया। फसल बीमा राशि दिए जाने की मांग कर रहे किसानों ने इसके लिए जमकर नारेबाजी भी की। किसानों के इस विरोध प्रदर्शन में सुठालिया क्षेत्र के ग्राम तलावली, समेली, निवानिया सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसान शामिल हुए।

इसके अलावा कम या नाममात्र की बीमा राशि मिलने को लेकर भी किसानों में असंतोष है। इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नियम बनाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और सरकार जल्द ही यह सुनिश्चत करेगी कि किसी भी किसान को एक सुनिश्चित राशि से कम का क्लैम न दिया जाए। यह राशि कितनी होगी, इस पर विचार किया जा रहा है।

Share:

सुदामानगर में कोरोना विस्फोट एक साथ 21 पॉजिटिव

Sun Sep 20 , 2020
397 नए मरीजों में 156 इलाकों से सिर्फ एक-एक तो नए इलाके लगातार घटे भी इन्दौर। दो दिन चार से अधिक मरीज इन्दौर में मिले, जिसमें कल मामूली कमी हुई और 397 मरीज और बढ़ गए। सुदामा नगर में एकऔर कोरोना विस्फोट हुआ, जिसमें एक साथ 21 पाजिटिव मिले और नंदानगर में भी 10 मरीजों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved