उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गत दिवस उज्जैन के शा.माधवनगर में 155.78 लाख रूपये लागत से 45 दिन में निर्मित अत्याधुनिक आइसीयू का लोकार्पण किया है । इस 20 बेडवाली आइसीयू के लोकार्पण के पांच मिनिट बाद इसके दरवाजे बंद करके ताले लगा दिए गए। हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. भोजराज शर्मा का कहना था कि स्टॉफ की मांग की थी। जब वह आएगा, तभी आयसीयू चालू हो पाएगी। फिलहाल मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था, इसलिए लोकार्पण करवा लिया गया है।
अफसरशाही किस प्रकार आम आदमी को दिन में सपने दिखाती है, इसका ज्वलंत उदाहरण शा. माधवनगर में देखने को मिला। कोविड हॉस्पिटल के रूप में बनाए गए इस हॉस्पिटल में पहले से ही आइसीयू है, लेकिन अत्याधुनिक उपकरण के अभाव में यहां से गंभीर कोरोना मरीजों को रैफर किया जाता है। इसके चलते कुछ मामलों में रैफर किए गए मरीज की मौत एम्बुलेंस में ही हो गई। इस पर जब हो हल्ला मचा तो अधिकारी वर्ग ने तय किया कि अत्याधुनिक आइसीयू बनाई जाए, ताकि मरीजों को रैफर न करना पड़े।
राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन के तहत बजट का इंतजाम किया गया। शा.माधवनगर की वर्तमान भवन के एक हिस्से को तोड़करपुनर्निमाण किया गया ओर 155.78 लाख रू. खर्च करके 20 बिस्तर वाली अत्याधुनिक आइसीयू का निर्माण किया गया।
सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल के अनुसार स्टॉफ की मांग राज्य शासन से की गई है। वहां से पदस्थी नहीं हुई है। इसीलिए आइसीयू बंद करना पड़ी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved