दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज आज शनिवार शाम को हो रहा है। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।
मुंबई सबसे ज्यादा 4 और सीएसके 3 बार आईपीएल चैम्पियन रही है। इस बार भी चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को जीत का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन यूएई में उसके रिकॉर्ड इसके उलट हैं। 2014 में भी लीग के शुरुआती 20 मुकाबले यूएई में ही खेले गए थे। मुंबई को सभी 5 मैच में हार मिली थी जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने सभी 5 मैच में जीत दर्ज की थी। पंजाब अपराजेय रहने वाली एकमात्र टीम थी।
चेन्नई सुपरकिंग्स के दो प्रमुख खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन का हटना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कप्तान एमएस धोनी, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू पर टीम की बल्लेबाजी निर्भर, लेकिन ड्वेन ब्रावो और रविन्द्र जडेजा जैसे हरफनमौला खिलाड़ी टीम की मजबूत कड़ी है।
वहीं, मुंबई इंडियंस में कप्तान रोहित शर्मा, डी कॉक, केरन पोलार्ड पर बैटिंग की जिम्मेदारी रहेगी, जबकि बुमराह और बोल्ट तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved