नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल पर एक बार फिर से प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया केजरीवाल सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना जानती है। हकीकत यह है कि वे दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित कॉलेजों को फंड तक नहीं दे पा रही है, जिससे चलते शिक्षकों को उनका वेतन नहीं मिल पा रहा है। केजरीवाल सरकार को चुनौती देते हुए गुप्ता ने कहा कि अगर वह कॉलेज को नहीं चला सकती तो अपना अधिकार छोड़ दे, हम कॉलजों को चलाकर दिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसा शिक्षा मॉडल पूरे देश में केवल राजधानी दिल्ली में ही देखने को मिलेगा। जहां विश्व प्रतिष्ठित दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को पढ़ाने के बजाय अपने वेतन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर केजरीवाल सरकार शिक्षकों की ऐसी हालत करके उनके छात्रों की बीच क्या संदेश देना चाहती है?
गुप्ता ने कहा कि जो फंड छात्रों के लिए वह सिर्फ छात्रों पर ही खर्च किया जाना चाहिए। उस फंड का इस्तेमाल शिक्षकों को वेतन देने के लिए करना गलत होगा। केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच रही है और छात्रों से उनका हक छीन रही है। गुप्ता ने कहा कि एक तरफ तो मनीष सिसोदिया छात्रों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं छात्रों के फंड का गलत इस्तेमाल करना चाहते हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved