• img-fluid

    अमेरिकन चुनाव घमासान : बिडेन को वैक्सीन पर भरोसा लेकिन ट्रंप पर नहीं

    September 19, 2020


    वाशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की जंग जलवायु परिवर्तन, अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस पर मुखर होती जा रही है। देश में दो लाख के करीब हुई मौतों को लेकर जोसेफ आर बिडेन जूनियर ने राष्ट्रपति ट्रंप पर राजनीति करने के आरोप लगाए। इस दौरान डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बिडेन ने कहा कि मुझे कोरोना वायरस के संभावित टीके और वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है लेकिन ट्रंप पर विश्वास नहीं है।

    डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बिडेन ने वायरस के संभावित टीके पर जनस्वास्थ्य विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद डेलावेयर के विलमिंगटन में निजी सुरक्षा उपकरणों के वितरण और कोरोना परीक्षण को लेकर ट्रंप की अक्षमता और बेईमानी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, अमेरिका टीके (वैक्सीन) को लेकर नाकामियों को दोहरा नहीं सकता है।

    बिडेन के भाषण के तुरंत बाद ट्रंप ने पूर्व उपराष्ट्रपति बिडेन की आलोचना करते हुए देश के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के प्रमुख को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाते हुए कहा, यह बयान बेतुका है कि व्यापक टीकाकरण 2021 के मध्य तक संभव नहीं है। दरअसल, ट्रंप पहले ही दावा कर चुके हैं कि इस साल नवंबर में टीका मुहैया हो जाएगा और अगले साल व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

    उधर, अमेरिकी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड के मुताबिक, कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा कारगर है। लेकिन, राष्ट्रपति ट्रंप देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य अधिकारी की इस दलील से सहमत नहीं हैं।

    वहीं, ट्रंप ने मास्क पर नया नजरिया पेश करते हुए कहा कि किसी भी हाल में मास्क, वैक्सीन से ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सकता है। वे पहले भी मास्क की उपेक्षा करते रहे हैं। ट्रंप ने बाद में रेडफील्ड से बात करने के बाद दावा किया, रॉबर्ट ने भी मेरी बात को मान लिया है।

    डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बिडेन जानते हैं कि कोरोना की रोकथाम और वैक्सीन के मुद्दे पर ट्रंप को घेरा जा सकता है। इसी कारण बिडेन ने कहा कि वैक्सीन को जल्द लांच करने के लिए सियासी दबाव बनाया जा रहा है और राष्ट्रपति ट्रंप इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं। लेकिन, यह ध्यान रखना चाहिए कि इसका सियासत से कोई संबंध नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि विज्ञान को विज्ञान के हिसाब से चलने देना चाहिए।

    Share:

    मुम्बईः बिल्डरों को फायदा पहुचाने के लिए दी गई प्रीमियम में छूट-भाजपा

    Sat Sep 19 , 2020
    मुंबई। राज्य सरकार ने बिल्डरों को फायदा पहुचाने और कोरोना काल मे छाई मंदी को दूर करने के लिए बिल्डरों को प्रीमियम शुल्क में 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया।राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का भुगतान मुंबई मनपा को सहना पड़ेगा। मनपा की प्रीमियम पर होनी वाली कमाई घट जाएगी जिसको लेकर भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved