इंदौर। दुर्लभ प्रजाति का दो मुहा सांप बेचने आए 3 लोगों को क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक बन का धर दबोचा। क्राइम ब्रांच वालों ने पहले इन्हें नोटों की गड्डी दिखाई जैसे ही तस्कर सांप दिखाने लगे तो घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि भाटखेड़ी गांव में वैष्णव ढाबे के पास कुछ लोग दुर्लभ प्रजाति का दो मुहा सांप बेचने के लिए खड़े हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ग्राहक बनकर उनके पास पहुंची टीम एक जवान ने वहां खड़े एक तस्कर से सांप खरीदने के संबंध में सौदा करना शुरू किया तो तस्कर ने सांप की कीमत 2500000 बताई। जिस पर क्राइम ब्रांच के जवान ने नोटों की गड्डी दिखाते हुए कहा कि उन्हें पहले साफ दिखाएं वह उसे खरीद लेगा। तस्कर उनकी बातों में आ गए और कपड़े की थैली में बंद सांप को खोल कर दिखाने लगे। इसके बाद पहले से दूर खड़े क्राइम ब्रांच के अन्य जवान वहां पहुंच गए और घेराबंदी कर तीनों तस्करों को पकड़ लिया। तस्करों के नाम विशाल राजपूत उसका भाई राहुल राजपूत और दिलीप नायक हैं। बताया जा रहा है कि उक्त सांप रेड सैंड बोआ किस्म का है। जिसकी लंबाई 3.5 फ़ीट और वजन करीब ढाई किलो है।इस सांप के बारे में बताया जा रहा है कि इससे कई खतरनाक बीमारियों के उपचार की दवाई बनती है। भारत से नेपाल इंडोनेशिया, ताइवान, मलेशिया चीन और अरब देशों में इस सांप की तस्करी की जाती है। फिलहाल सांप को वन विभाग को सौंप दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved