पेइचिंग। चीन के सांस से संबंधित बीमारियों के नामचीन विशेषज्ञ झोंग नानशान ने आगाह किया है कि अगर कोरोना वायरस को फैलने से रोका नहीं गया तो दुनिया की कुल आबादी का 60 से 70 फीसदी हिस्सा (करीब 4 अरब लोग) इसकी चपेट में आ जाएगा। इनमें से 6.95 प्रतिशत लोगों की कोरोना वायरस महामारी से मौत हो जाएगी। नानशान ने कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए पूरी दुनिया में व्यापक पैमाने पर टीका लगाना होगा।
शुक्रवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर नानशान ने कहा कि हर्ड इम्युनिटी को व्यापक पैमाने पर टीकाकरण करके हासिल किया जाना चाहिए। अगर इस कोरोना महामारी को काबू में करने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो दुनिया की कुल आबादी का करीब 60 से 70 फीसदी हिस्सा इसकी चपेट में आ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी सर्दियों और अगले साल बसंत के मौसम तक जारी रह सकती है।
‘सामूहिक टीकाकरण में एक से दो साल लगेंगे’
डॉक्टर नानशान ने कहा कि दुनियाभर में सामूहिक टीकाकरण में एक से दो साल लगेंगे और इसमें वैश्विक सहयोग की जरूरत होगी। वहीं चीन के एक अन्य कोरोना वैक्सीन की शोधकर्ता चेन वेई ने कहा कि कोरोना वायरस में आ रहे ताजा बदलाव से शोध पर कोई असर नहीं पड़ा है। चीन जल्द ही 55 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने जा रहा है।
The #COVID19 pandemic is likely to continue this winter and next spring. Mass vaccination will take about one to two years, and will require global cooperation: #ZhongNanshan https://t.co/vu8fpDpxVB
— Global Times (@globaltimesnews) September 18, 2020
बता दें कि चीनी विशेषज्ञ ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। अब तक इस महामारी से 9,50,636 लोग दुनियाभर में मारे गए हैं। कोरोना से निपटने के लिए दुनियाभर में वैज्ञानिक बहुत तेजी से वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। चीन की चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप ने अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी बताया है।
चीन ने तीन कोविड वैक्सीन को दी मंजूरी
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अभी तक जिन लोगों को इस वैक्सीन के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा है। कंपनी ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर कहा कि अभी तक इस वैक्सीन की डोज लगभग 1 लाख लोगों को दी गई है। चीन ने तत्काल उपयोग के लिए कोरोना वायरस के तीन वैक्सीन को मंजूरी दी है। इनमें से दो को चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप (सीएनबीजी) ने विकसित किया है। वैक्सीन की खुराक सबसे पहले संक्रमण की चपेट में आने की संभावना वाले उच्च जोखिम समूह जैसे कि मेडिकल स्टाफ, राजनयिकों को दिए गए हैं। इसके अलावा चीन ने इन वैक्सीनों को अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत आने वाले देशों को भी भेजा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved