नई दिल्ली। देश में कृषि विधेयक पर हंगामा बरपा हुआ है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल पर बात की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। ये जो कृषि विधेयक लाया गया है, वो किसानों के हित में हैं और उनके लिए रक्षा कवच का काम करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के जरिए किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाता रहेगा। ये विधेयक किसानों के लिए लाभ ही लाभ लेकर आएगा, जो लोग चुनावों के समय किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते थे, आज जब वही चीजें भारतीय जनता पार्टी कर रही है तो ये लोग भांति-भांति के भ्रम फैला रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसपी को लेकर पार्टियों ने बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन उनके लिए किए गए वादों को सिर्फ बीजेपी सरकार पूरा कर रही है. हमारी सरकार किसानों को एमएसपी के जरिए उनकी फसल का उचित और अच्छा मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
किसान बिल को लेकर कांग्रेस पर बरसे मोदी
यहां पीएम ने कहा कि कल लोकसभा में किसानों से जुड़ा एक बिल पास हुआ है, जिससे किसानों को बंधनों से मुक्ती मिलेगी। पीएम ने कहा कि अब किसानों को छूट मिलेगी और बिचौलियों से बचाव हुआ है, जिन लोगों ने देश पर सालों तक राज किया है, आज वही लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं और किसानों से झूठ बोल रही है। पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने सत्ता चलाई और अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया, अब उसी पर राजनीति कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को ये पसंद नहीं है कि किसानों को नया अवसर मिल रहा है। MSP को लेकर बड़ी बातें की जा रही हैं, लेकिन कभी अपना वादा पूरा नहीं किया।
पीएम मोदी बोले कि ये झूठ फैलाया जा रहा है कि MSP नहीं मिलेगा, सरकार धान नहीं खरीदेगी। ये झूठ है और किसानों के साथ धोखा है। पीएम ने साफ किया कि MSP के माध्यम से किसानों को उचित मूल्य मिलता रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार भी यहां हैं और उन्होंने बिल का समर्थन किया है। नीतीश जी ने पहले ही बिहार से ये कानून हटाया था, अब देश उसी को आगे बढ़ा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved