img-fluid

पाव भाजी पिज़्ज़ा की आसान रेसिपी

September 18, 2020

पाव भाजी और पिज़्ज़ा का संगम है ये अनोखी रेसिपी। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए :

सामग्री
4 ब्रेड पाव
2 प्याज बारीक कटे हुए
1 शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
1 छोटी गाजर बारीक कटी हुई
4 टमाटर बारीक कटे हुए
1 छोटा चम्मच अदरक लहसुन की पेस्ट
1 हरी मिर्च पेस्ट
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 चम्मच पाव भाजी मसाला
2 उबले व मसले हुए आलू
4 क्यूब्स चीज़
आवश्यकता अनुसार पिज़्ज़ा सॉस
1 निम्बू का रस
1 बड़ा चम्मच तेल
नमक स्वादानुसार

विधि :
1 सबसे पहले एक पेन में तेल डालकर गरम करे

2 उसमे प्याज डालकर हल्का सा लाल करे।

3 इसमे अदरक लहसुन व हरी मिर्च की पेस्ट डाल कर मिलाये लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाये

4 अब बारीक कटे हुए टमाटर डाले , नमक डालकर 5 मिनट के लिए ढक कर धीमी आंच पर पकाए

5 टमाटर नरम होने पर उसमे शिमला मिर्च व गाजर डाल कर 2 मिनट ढक कर पकाए

6 अच्छे से मिलाकर उबले आलू व पाव भाजी मसाला डाले अच्छे से भुने

7 भाजी जब गाढ़ी हो जाये तो गैस बंद कर दे

8 पाव को बीच से काटकर उसपर पिज़्ज़ा स्प्रेड लगाएंगे।

9 उसके ऊपर सब्जी रखकर चीज़ खीस करके डालेगे

10 एक पैन में मक्खन को लगाए उसके ऊपर पाव रखे ।धीमी आंच पर ढककर रखेगे जब तक कि चीज़ पिघल न जाये

11 लीजिए तैयार है गरमा गरम पाव भाजी पिज़्ज़ा

परोसने के लिए एक प्लेट में पाव रखेगे उसके ऊपर चीज़ व धनिया पत्ती से सजाएं।

Share:

13 दवा कम्पनियों को मिलते रहेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर

Fri Sep 18 , 2020
इन्दौर।  प्रशासन ने अभी ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों के लिए ही  सिलेंडर अस्पतालों को सप्लाय करने के आदेश दिए थे और औद्योगिक गतिविधियों के लिए प्रतिबंध लगाया था, लेकिन कई दवा कम्पनियां ऐसी हैं जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। खासकर जीवन रक्षक दवाइयां बनाने वाली कम्पनियों को। लिहाजा कलेक्टर ने अपने आदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved