img-fluid

जबलपुर में डबल हुई ऑक्सीजन और आईसीयू बिस्तरों की संख्या

September 17, 2020

जबलपुर। कोरोना के मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये निरतंर प्रयास किये जा रहे हैं। हाल ही में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में पिछले बीस दिनों के दौरान ऑक्सीजन बेड्स और आईसीयू बेड्स की संख्यामें दोगुनी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
कोरोना के इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजामों के तमाम सभी पहलुओं की सतत समीक्षा के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के द्वारा उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने की वजह से मात्र बीस दिनों की अल्प अवधि में मेडिकल कॉलेज में कोविड पेशेंट के लिये आईसीयू बेड की संख्या 64 से बढ़कर अब 124 हो गई है। वहीं ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तरों की संख्या में 200 का ईजाफा हुआ है और अब मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 150 से बढ़कर 350 हो गई है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और विक्टोरिया जिला अस्पताल के चिकित्सकों से निरंतर संवाद कर कलेक्टर द्वारा बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने की मुहिम रंग लाई और आज यह क्षमता कमोवेश दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। इसके बाद भी कलेक्टर बिस्तरों की संख्या और अधिक बढ़ाने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं।
कोरोना मरीजों के उपचार के लिये शासकीय अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने के प्रयास सिर्फ मेडिकल कॉलेज तक ही सीमित नहीं रहे हैं, बल्कि जिला अस्पताल विक्टोरिया में ऑक्सीजन बेड की संख्या 30 से बढ़ाकर 65 कर दिया गया है । कोरोना मरीजों के उपचार के लिये रेलवे अस्पताल में भी पाँच आईसीसीयू बेड सहित 60 बिस्तर आरक्षित किये गये हैं। वहीं निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के लिये बिस्तरों की संख्या बढ़कर अब करीब 350 हो गई है, इसमें 150 आईसीयू बेड शामिल हैं।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मुताबिक कोरोना मरीजों के उपचार के लिये शहर के शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अस्पतालों की बेड केपेसिटी बढ़ाने के प्रयास निरन्तर जारी हैं और आने वाले कुछ दिनों में मेडिकल कॉलेज में 70 बेड और बढ़ाये जा रहे हैं, वहीं विक्टोरिया अस्पताल में भी 15 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड प्रारम्भ हो जायेगा । विक्टोरिया अस्पताल में आईसीयू वार्ड के शुरू होने पर यहाँ भी कोरोना के गम्भीर मरीजों को भर्ती कर बेहतर उपचार दिया जा सकेगा।

Share:

लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं से मिलकर अभिभूत हूँ:मुख्यमंत्री 

Thu Sep 17 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को राज्यव्यापी पोषण महोत्सव के शुभारंभ के बाद बालिकाओं से वार्तालाप और दुग्ध वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत विशेष रूप से आंगनवाड़ियों में दुग्ध वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved