शिवपुरी । शिवपुरी जिले के इंदार थाना अंतर्गत ग्राम बरोदिया के तालाब में डूबने से आज दो मासूम भाइयों सहित उनकी दादी की मौत हो गई। तालाब में डूब रहे मासूम बच्चों को बचाने दादी की भी डूबने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि मासूम बच्चों को डूबता देख उन्हें बचाने के लिए उनकी दादी बलिया बाई ने तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन पानी गहरा होने से तीनों की डूबने से मौत हो गई।
तालाब में तीनों को डूबता देख एक 5 वर्षीय बच्ची ने गांव में जाकर बलिया बाई जाटव के परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों को तालाब से निकाला और बदरवास के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बरोदिया गांव में हुई इस हृदय विदारक घटना से ग्राम में शोक छा गया। थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि ग्राम बरोदिया में तालाब के पास अपनी दादी बलिया बाई जाटव उम्र 50 साल के साथ चारा कटाने गए दो मासूम पोते राज पुत्र राजकुमार उम्र 5 और रोहित पुत्र राजकुमार जाटव उम्र 7 साल खेलते हुए तालाब में नहाने चले गए। बताया जाता है कि इसी दौरान दोनों बच्चे तालाब में नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved