img-fluid

‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में रॉ एजेंट बनेंगी मौनी रॉय, बताया इसके बारे में यह…

September 17, 2020

मुंबई । टीवी के बहुत ही मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम करने वाली मौनी रॉय को आज कौन नहीं जानता। वह आज नागिन के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी और उसके बाद मौनी टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर धमाल मचाने लगीं। उन्होंने कई बेहतरीन सीरियल्स और रियलिटी शोज में काम किया और उसके बाद वह नजर आईं फिल्म गोल्ड में। इस फिल्म के साथ मौनी ने फिल्मों में एंट्री मारी और इस फिल्म के बाद जॉन अब्राहम के साथ रोमियो अकबर वॉलटर और राज कुमार राव के साथ मेड इन चाइना में उन्होंने काम किया।
अब जल्द ही मौनी वेब की दुनिया में दिखेंगी। जी हाँ, वह अपनी नई फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ के साथ ज़ी 5 पर दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म कोरोना वायरस की महामारी से ग्रस्त दुनिया पर आधारित है और थ्रिलर है। इसमें मौनी एक रॉ एजेंट बनी हुईं हैं जिनका नाम उमा है। वह चाइना की एक साज़िश का पर्दाफाश करती है। वैसे मौनी रॉ यानी एक जासूस के रूप में पहली बार दिखाई देने वाली हैं। इस बारे में बात करते हुए एक वेबसाइट से मौनी ने कहा, ‘मैंने फिल्म में कभी पूरी तरह से जासूस का किरदार नहीं निभाया था, तो मुझे खुशी है कि मुझे इतना मजेदार रोल करने को मिला। मेरे किरदार का नाम उमा है, जो लंदन में रॉ की जासूस है। इस रोल को करते हुए मुझे अहसास हुआ कि एक जासूस की जिंदगी कितनी मुश्किल होती है। जहां उसको दो तरह की जिंदगी जीनी पड़ती हैं, एक जो आप हैं वो और दूसरी वो जो आप लोगों को दिखाते हैं। तो वाकई मुझे ये रोल करने में बड़ा मज़ा आया।’

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या-क्या हैं? उन्होंने कहा- ‘नवंबर में एक और फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है लेकिन अभी तक प्रोडेक्शन ने कन्फर्म नहीं किया है तो उसका भी इंतजार हो रहा है। इसके अलावा फिल्म ”ब्रह्मास्त्र” की थोड़ी शूटिंग बाकी है तो वो काम भी हम नवंबर में ही करेंगे।’

Share:

ब्रिटेन में भारतीय मूल के दंपती के पास से संदिग्ध नकदी बरामद

Thu Sep 17 , 2020
लंदन । ब्रिटेन में अपराध रोकथाम अधिकारियों और पुलिस ने भारतीय मूल के एक दंपती के पास से 3,00,000 पाउंड से अधिक की नकदी बरामद की है, जिसे अपराध से अर्जित किए जाने की आशंका है। राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने बताया कि दंपत्ति शैलेश और हरकित सिंगारा के उत्तर पश्चिम लंदन के एडवेयर स्थित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved