भोपाल। अन्न उत्सव के अवसर पर भाजपा ने राजधानी के सभी वार्डों में खाद्यान्न पर्ची एवं राशन का वितरण किया। पूर्व पार्षद और भाजपा जिले की प्रवक्ता तुलसा वर्मा, भाजपा अयोध्या मंडल अध्यक्ष नीलेश गौर, भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी बालिस्ता रावत, नगर निगम जोन 16 के जोनल अधिकारी की उपस्थिति में वार्ड 72, 73, 74 में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची एवं राशन वितरण किया गया।
तुलसा वर्मा ने बताया गया कि पिछले 2 वर्षों से लोगों के पास राशन कार्ड होने के पश्चात भी राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, जिसका निराकरण भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड में हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची एवं राशन वितरण किया जा रहा है। तुलसा वर्मा के द्वारा रासला खेड़ी में स्थित शासकीय दुकान नंबर 161 के दुकान संचालक तथा दाम खेड़ा स्थित शासकीय दुकान नंबर 195 के दुकान संचालक की अनुपस्थिति कार्यक्रम की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी प्रकट कर खाद्य विभाग एवं नगर निगम विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में बिंद्रपाल सिंह बाथम, राजू राठौर, सुरेश यादव, रवि लोधी, विजय गौतम, बीएस मरमट, मुकेश ठाकुर, अनिल लोधी, सुबोध साहू, गायत्री गायकवाड, भागवती पटेल, द्वारका प्रसाद गौर, कमलेश गंगेले, तरुण सिंह ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved