भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर बुधवार को भोपाल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वे इस दौरान राम मंदिर निर्माण, संघ समेत भाजपा की उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उनके साथ आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी भी हैं। संघ प्रमुख दो माह में तीसरी बार भोपाल पहुंचने को लेकर काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे दो दिनों तक भोपाल में रुकेंगे और अनुषांगिक संगठन समेत भाजपा के पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। वे सालभर के कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही विश्व हिन्दू परिषद के साथ भी बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि वे राम मंदिर निर्माण को लेकर भी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं। नवंबर में होने वाले 28 सीटों पर उपचुनाव को देखते हुए भी मोहन भागवत का यह दौरा काफी अहम है। चुनाव की तैयारियों के बीच वे भाजपा, संघ और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे।
दो माह में तीसरा दौरा
इससे पहले मोहन भागवत 20 जुलाई को भोपाल आए थे। इस दौरान उन्होंने केरवा डैम के पास स्थित शारदा विहार में पांच दिनों तक बैठक कर राम मंदिर और उपचुनाव पर भी चर्चा की थी। उनके साथ दो दर्जन पदाधिकारी भी भोपाल आए थे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के साथ भी उन्होंने मुलाकात की थी। मोहन भागवत का इसके बाद 7 अगस्त को दौरा कार्यक्रम था। वे तीन दिनों तक भोपाल में रुके थे और ठेंगड़ी भवन में पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। वे 10 अगस्त तक रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved