मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा ‘प्रार्थयामहे भव शतायुषी। ईश्वर: सदा त्वां च रक्षतु। राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले संकल्पित कर्मयोगी, श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए अविराम कार्य करने वाले मां भारत के सच्चे सेवक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी को जन्मदिवस पर आत्मीय बधाई! एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए अविस्मरणीय कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा ‘स्वयं को प्रधानसेवक मानकर राष्ट्र उत्थान के लिए दिन-रात कार्य करने वाले विनम्र प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देश को एक नये आत्मविश्वास, गौरव और गर्व से भर दिया है। अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए भी देश #AatmaNirbharBharat के महान मंत्र को साधने के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने धारा 370, तीन तलाक के अभिशाप से देश को मुक्त कर श्रीराम मंदिर के निर्माण व देश में स्वच्छता की अलख जगाने का अभूतपूर्व कार्य किया। आइये, हम सब भी स्वच्छता के प्रयास, गरीबों की सेवा, नियमों के पालन के माध्यम से उन्हें जन्मदिन का उपहार दें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा ‘सम्पूर्ण विश्व में भारत का मस्तक ऊँचा करने वाले, गरीबों, शोषितों एवं वंचितों की प्रगति के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई एवं मंगलकामनाएँ। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘माँ भारती के प्रति आपकी कर्तव्य निष्ठा, नि:स्वार्थ सेवा भाव एवं सपर्मण हम सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप हमेशा स्वस्थ रहें एवं अनंत वर्षों तक इसी तरह देश हित के कार्य करते रहें। मुझे गर्व है कि मैं आपकी इस सेवा यात्रा का हिस्सा बन सका। कोरोना काल की चुनौतियों को भारत के लिए अवसर में बदलने के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दृणसंकल्प का समर्थन सम्पूर्ण विश्व कर रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में #AatmaNirbharBharat का सपना जल्द ही पूरा होगा एवं हम विश्वगुरु भी बनेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved