काठमांडू । नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ करने के लिये काम करते रहेंगे।
श्री ओली ने श्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया,” श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनकी अच्छी सेहत और खुशहाली की कामना करता हूं। दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के लिये घनिष्ठता के साथ हम कार्य करते रहेंगे।
गौरतलब है कि भारत और नेपाल के बीच संबंध हमेशा से मधुर रहे हैं किंतु कुछ माह पहले पड़ोसी देश के नए नक्शे में कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख को नेपाल के क्षेत्र के रूप में दिखाये जाने से रिश्तों में काफी तल्खी आ गयी है।
सम्माननीय प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओलीद्वारा भारतका प्रधानमन्त्री @PMOindia श्री नरेन्द्र मोदीजीलाई उहाँको जन्मदिनको अवसरमा शुभकामना ब्यक्त गर्नुभएको छ। https://t.co/k9MiS9XJCu
— PMO Nepal (@PM_nepal_) September 17, 2020
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved