रतलाम। शहर में बुधवार को मेडिकल कालेज पहुँचे जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय को भीड़ ने घेर लिया। विधायक ने वहां अव्यवस्थाओं, मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिलने, दुखद घटना होने के बाद परिजनों के साथ दुर्व्यवहार होने की शिकायत मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीन डॉ.संजय दीक्षित के साथ निरीक्षण भी किया। तीखे तेवर के साथ विधायक डॉ पांडेय ने अव्यवस्थाओ को सुधारने के निर्देश दिए।
विधायक डॉ.पांडेय स्वंय कोरोना टेस्ट कराने पहुँचे थे, क्योंकि आगामी दिन में विधानसभा सत्र में शामिल होना है, लेकिन वहाँ गेट पर ही मरीजों के परिजन की भीड़ ने घेर लिया। जिस पर विधायक ने नाराजी व्यक्त किया। मंदसौर के एक मरीज के परिजन ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मृत्यु होने पर मोबाईल व सोने चांदी की अंगूठी गायब है। इसी तरह एक परिजन ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उनके अंगों की चोरी हो सकती है। इन आरोप के बाद विधायक डा पांडेय जब अंदर प्रवेश किया तो इन आरोपों का जवाब देने के लिए कोई जिम्मेदार नही मिला। जिस पर डॉ .पांडेय ने गहरी नाराजी व्यक्त की।बाद में डीन डॉ संजय दीक्षित और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी पहुँचे। इन आरोपों की जांच के निर्देश दिए। विधायक डॉ पांडेय के मेडिकल कालेज पहुँचने पर हड़कम्प मच गया।बाद में डॉ.पांडेय ने कहा कि वे जिलाधीश व राज्य शासन से चर्चा करेंगे कि व्यवस्था में सुधार हो।