• img-fluid

    मारपीट मामले में तीन और गिरफ्तार, दो को न्यायालय में किया गया पेश

  • September 16, 2020

    अनूपपुर । अमरकंटक थाना से 500 मीटर की दूरी स्थित मां नर्मदा डेयरी में 13 सितम्बर की रात 9 बजे हथियारबंद बदमाशों द्वारा दुकान में घुसकर की गई मारपीट और तोड़ फोड़ के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन और संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है और सम्बंधित बदमाशों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं पूर्व में दो आरोपित पकड़े गए थे, जिन्हें पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया है।
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि सीसीटीवी में कैद वीडियो फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा कुछ अन्य संदेही को भी पकड़कर पूछताछ किया जा रहा है। हालांकि सीसीटीवी में कैद सभी बदमाश फरार हैं, सभी बिलासपुर की ओर फरार होना बताया जा रहा है। विवाद दुकान मालिक के पुत्र और सीसीटीवी में कैद बदमाशों के बीच का है। जिसमें पुलिस द्वारा और जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में मुख्यत: 7-8 बदमाश शामिल हैं, जिनमें अधिकांश युवकों के खिलाफ छग के विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है। पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है।
    विदित हो कि 13 सितम्बर को बदमाशों ने बेसबॉल, कट्टा, डंडा सहित अन्य सामग्रियों के साथ डेयरी दुकान में घुसकर वहां मौजूद ग्राहक, कर्मचारी से मारपीट की। साथ ही गल्ला पर बैठे दुकान मालिक लक्ष्मी चंद्र जैन से कट्टा अड़ा कर 16 हजार रुपये की लूट कर भाग निकले थे। इस घटना में स्थानीय युवकों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। फिलहाल पुलिस मामले में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।

    Share:

    योशिहेदे सुगा बने जापान के प्रधानमंत्री

    Wed Sep 16 , 2020
    कोरोना और अर्थव्यवस्था को संभालना होंगी प्रमुख चुनौतियां टोक्यो। योशिहिदे सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। पिछले आठ सालों में वह इस पद काबिज होने वाले पहले नेता हैं। उनसे पहले शिंजो आबे ने पीएम के रूप में जापान को अपनी सेवाएं दीं। आबे ने स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved