भोपाल। कोलार इलाके में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अलग-अलग कवर्ड कैंपस स्थित तीन सूने मकानों से सोने चांदी के करीब 17 तोला सोना और एक मकान विदेशी मुद्रा समेत करीब दस लाख की चोरी हो गई। एक भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। सभी मामलों में जांच की बात कही जा रही है। पुलिस घटना स्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।
कोलार के सिग्नेचर ग्रीन कॉलोनी में रहने वाली संध्या भारद्वाज 13 सितंबर को परिवार के साथ मंडीदीप में एक रिश्तेदार के घर गई थी। उनके पति धीरज दिल्ली स्थित रक्षा विभाग में एलडीसी हैं। संध्या के बाहर जाने के बाद चोर दरवाजे की कुंदी तोड़कर घर में घुसे। इसके बाद 10 हजार रुपये, सोने-चांदी के 7 तोला के जेवरात समेत 4 लाख के करीब का सामान चुराकर फ रार हो गए। चोरी का पता लगने के बाद धीरज ने सिग्नेचर ग्रीन में रहने वाले अपने दोस्त राजेश
छपानी को देखने के लिए भेजा तो वह बाणगंगा में अपने मां और पिता के पास थे। उन्होंने धीरज को बताया कि चोरी हो गई है। उनकी पत्नी की शिकायत पर चोरी की एफ आईआर कराई है। इसके बाद राजेश जब सिग्नेजर ग्रीन में अपने घर पहुंचे तो पता चला कि वहां भी चोरी हो गई है। घर से दस तोला सोना समेत पांच लाख का सामान चोरी होना सामने आया है। राजेश ने पुलिस में शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है। मामला दर्ज नहीं हुआ है। तीसरी चोरी सहज परिसर कोलार रोड निवासी करम खटटन के घर में हुई। करम 31 अगस्त को विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश गए थे। उनके पिता की तबीयत खराब है, इसलिए वे वही हैं। मंगलवार सुबह करम को पड़ोसी जीआर सोमनाथ ने फ ोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। तब करम ने वीडियो कॉल किया और घर के अंदर जाने के लिए कहा। उन्होंने देखा कि अलमारी खुली थी और सामान चोरी हो चुका था। उन्होंने पड़ोसी के जरिये थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया गया है कि उनके घर से करीब सौ अमेरिकन डॉलर, सोने चांदी के जेवरात समेत एक लाख कीमत का सामान चोरी हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved